मैनपुरा बिजली आफिस में चोरी का प्रयास ।  बिजली बिल भुगतान करने वाले एटीपी मशीन को तोड़कर पैसा चोरी की नियत से atp मशीन तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार ।

मैनपुरा बिजली आफिस में चोरी का प्रयास ।   बिजली बिल भुगतान करने वाले एटीपी मशीन को तोड़कर पैसा चोरी की नियत से atp मशीन तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार ।

 

 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल ।

 

  कवर्धा/थाना पंडरिया क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोर द्वारा मैनपुरा बिजली आफिस में घुसकर चोरी का प्रसास कर बिजली बिल भुगतान करने वाले एटीपी मशीन रूम का ताला तोडकर बिजली बिल भुगतान करने वाले एटीपी मशीन के पीछले हिस्से को राड/छड से तोड कर चोरी का प्रयास किया है, सहायक अभियंता उप संभाग मैनपुरा पंडरिया की रिपेार्ट पर अपराध क्रमांक 18/22 धारा 457,380,511 भादवि कायम कर मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पंडरिया मुकेश यादव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डां0लाल उमेंद सिंह व अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के द्वारा दिये के दिशा-निर्देश व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेन्द्र कुमार वेंताल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में टीम गठीत कर अज्ञात चोर का पतासाजी किया गया पुलिस द्वारा मजह कुछ घण्टो में बिजली आफिस में चोरी करने वाले लक्ष्मीनारायण ऊर्फ बन्टी महिलांग पिता शिव कुमार महिलांग उम्र 24 साल निवासी मैनपुरा थाना पंडरिया को गिर. कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।