CG में BSNL के रिटायर्ड अफसर के घर में घुसकर नकाबपोशों ने किया हमला, पति-पत्नी पर चाकू अड़ाकर मांगे गहने और पैसे, लूट नहीं सके तो बुजुर्ग दंपत्ति और नातिन को मारा चाकू.....

Chhattisgarh Crime, miscreants attacked retired BSNL officer house, elderly couple and granddaughter were stabbed, Bilaspur

CG में BSNL के रिटायर्ड अफसर के घर में घुसकर नकाबपोशों ने किया हमला, पति-पत्नी पर चाकू अड़ाकर मांगे गहने और पैसे, लूट नहीं सके तो बुजुर्ग दंपत्ति और नातिन को मारा चाकू.....
CG में BSNL के रिटायर्ड अफसर के घर में घुसकर नकाबपोशों ने किया हमला, पति-पत्नी पर चाकू अड़ाकर मांगे गहने और पैसे, लूट नहीं सके तो बुजुर्ग दंपत्ति और नातिन को मारा चाकू.....

Chhattisgarh Crime, miscreants attacked retired BSNL officer house, elderly couple and granddaughter were stabbed

Bilaspur: बुजुर्ग दंपत्ति और नातिन पर दो अज्ञात नकाबपोश आरोपियों के द्वारा रात्रि करीबन 8.15 बजे घर मे लूट करने की नियत से घुसकर हमला किया गया। बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला है। बीएसएनल के रिटायर्ड अधिकारी, उनकी पत्नी और 15 वर्षीय नातिन पर धारदार हथियार से वार कर चोट पहुंचाया गया। नेहरू नगर हीराकुंज मकान में दो बुजुर्ग राधेश्याम चौकसे व उनकी पत्नी व बच्चे को दो अज्ञात नकाबपोश लडके के द्वारा रात्रि करीबन 8.15 बजे घर मे लूट करने की नियत से घुसकर मारपीट करने से चोट आने से मेडिबोन अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

BSNL में सिनियर सुपरवाईजर के पद से रिटायर्डमेन राधेश्याम चौकसे के दो लडकी व 01 लडका है। जिनकी शादी हो गया है। लडका आशीष चौकसे अपने पत्नी बच्चो के साथ पुणे (महाराष्ट्र) मे रहकर नौकरी करता है। घर पर राधेश्याम चौकसे अपनी पत्नी सीता चौकसे व 16 वर्षीय विदुषी नतनीन के साथ ऊपर के मकान मे रहते है। नीचे व ऊपर मकान को किराये मे दिये है। रात्रि करीब 8.15 बजे दंपत्ति TV देख रहे थे व नतनीन कमरे के अंदर पढ रही थी।

उसी दौरान दो अज्ञात लडके जिनका उम्र करीबन 18-20 वर्ष जाली के दरवाजे को धक्का देकर घर के अंदर घुस आये। मास्क वाला लडका बुजुर्ग कालर को पकड लिया और कहा कि चुप रहो जो सामान रखे हो उसे दो। विरोध करने पर अपने पास रखे चाकू से सिर मे मार दिया और दुसरा लडका ने पत्नी को पीटने लगा। उसी दौरान नतनीन विदुषी कमरे से आवाज देकर निकली तो उसके साथ भी मारपीट कर कमरे मे भगा दिया।

महिला जोर-जोर से किरायेदारो को चिल्लाने लगी तब दोनो डरकर भाग गये। BSNL में सिनियर सुपरवाईजर के पद से रिटायर्डमेन राधेश्याम चौकसे ने शिकायत दर्ज कराई की उक्त दोनो अज्ञात लडके उम्र करीबन 18 से 20 वर्ष के द्वारा रात्रि करीबन 8.15 बजे मेरे घर के दरवाजा को खोलकर घर के अंदर घुसकर लूट करने का कोशिश कर रहे थे। जिसका हम सभी विरोध करने पर हम तीनो को चाकू व किसी वस्तु से मारपीट कर चोट पहुंचाये। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।