CG छुट्टी बिग ब्रेकिंग: School में छुट्टी का आदेश जारी, राज्य सरकार ने स्कूलों में गरमी छुट्टी का आदेश किया जारी….जानिये कब से होगी छुट्टियां… देखिए आदेश…
chhattisgarh school holiday news रायपुर, 20 अप्रैल 2022/ स्कूल शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में 24 अप्रैल से 14 जून तक ग्रीष्मावकाश देने का निर्णय लिया है। CG Holiday Big Breaking: Holiday orders issued in schoo




chhattisgarh school holiday news रायपुर, 20 अप्रैल 2022/ स्कूल शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में 24 अप्रैल से 14 जून तक ग्रीष्मावकाश देने का निर्णय लिया है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी संशोधित आदेश में कहा है कि स्कूलों में कुछ विषयों में एण्डलाइन असेंसमेंट 25 अप्रैल को किया जाना है, उन विषयों में जो विद्यार्थी स्वेच्छा से स्कूल जाना चाहते हैं उनका एण्ड लाइन असेंसमेंट निर्धारित तिथि को किया जाएगा। इसके पश्चात् अगले शिक्षा सत्र के लिए स्कूल 15 जून से खुलेंगे। यह आदेश शासकीय एवं निजी स्कूलों में लागू होगा।(chhattisgarh school holiday order ) (CG Holiday Holiday orders issued in school)
तेज गरमी के मद्देनजर स्कूलों में समय से पहले गरमी की छुट्टी होने जा रही है। छत्तीसगढ़ में चल रही लू के थपेड़ों को देखते स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद करने कल शाम सरकार को प्रस्ताव भेजा दिया।प्रस्ताव में 25 अप्रैल याने सोमवार से गरमी की छुट्टी घोषित करने लिखा गया है।
कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में विधायक शैलेष पांडेय ने गरमी का हवाला देते हुए स्कूल का संचालन बंद करने की मांग प्रमुख सचिव से की है।(CG Holiday Big Breaking: Holiday orders issued in schoo)
विधायक ने प्रमुख सचिव से कहा है कि बिलासपुर में पारा 44 डिग्री चल रहा है। इस भीषण गरमी के बीच स्कूल के संचालन से स्कूल बच्चों की सेहत बिगड़ रही है। इस परेशानी के बीच अभिभावक की तरफ से लगातार विधायक शैलेष पांडेय से शिकायत की जा रही है, लिहाजा विधायक ने पत्र लिखकर प्रमुख सचिव से स्कूल का संचालन गरमी तक के लिए स्थगित करने की मांग प्रमुख सचिव से की है।
इधर विधायक के पत्र पर बिलासपुर संयुक्त संचालक ने कार्रवाई शुरू कर दी है। संयुक्त संचालक कार्यालय बिलासपुर की तरफ से DPI को पत्र भेजा गया है। संयुक्त संचालक ने विधायक के पत्र का हवाला देते हुए लिखा है कि विधायक शैलेष पांडेय ने भीषण गरमी को देखते हुए प्रमुख सचिव के नाम पर पत्र संयुक्त संचालक कार्यालय को प्रेषित किया गया है, लिहाजा इन पत्र पर कार्रवाई के लिए डीपीआई से मार्गदर्शन मांगा गया है।
प्रदेश के रायपुर, सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभागों (Raipur, Surguja, Durg and Bilaspur divisions) के जिलों में एक-दो पैकेट में ग्रीष्म लहर चलने की संभावना (heat wave likely) है। प्रदेश के उत्तर में पश्चिमी और दक्षिण छग में दक्षिणी हवा का आगमन बना हुआ है। (Heat wave conditions very likely at isolated pockets of districts corresponding to Raipur, Surguja, Durg and Bilaspur divisions of Chhattisgarh)
आज दिनांक 20 अप्रैल 2022 को छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छग रहने की सम्भावना है। गरज चमक के साथ अंधड चलने और आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है। (Heat wave conditions very likely at isolated pockets of districts corresponding to Raipur, Surguja, Durg and Bilaspur divisions of Chhattisgarh)