छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह के 05 चोर गिरफ़्तार 02 आरोपी फरार।

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह के 05 चोर गिरफ़्तार 02 आरोपी फरार।
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह के 05 चोर गिरफ़्तार 02 आरोपी फरार।

कवर्धा जिले पुलिस को चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां थाना कुंडा और दामापुर चौकी क्षेत्र में हो रहे लगातार चोरी की घटनाओं के बाद क़बीरधाम पुलिस ने जांच शुरू कर दिए जहां कुंडा थाना पुलिस और दामापुर चौकी टीम द्वारा चोरों तक पहुंचने का भरसक प्रयास किया गया जहां संदिग्धों की पहचान कर साइबर सेल व दामापुर चौकी और थाना कुंडा की टीम द्वारा संदेहियो का धड़-पकड़ किया गया जहां आरोपियों से कढ़ाई से पूछताछ करने पर कवर्धा जिले अंतर्गत 10 चोरी दामापुर और कुंडा क्षेत्र में 07 चोरी पंडरिया क्षेत्र में 03 चोरी पंडातराई क्षेत्र में करना स्वीकार किया है इसके अलावा मुंगेली एव बेमेतरा जिले में भी चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है जहां आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में मुंगेली जिले में अपराध पंजीबद्ध है जिसमें जेल जा चुके हैं और जमानत पर बाहर हैं इस शातिर चोर गिरोह में कुल सात सदस्य हैं जिनमें से 5 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके आरोपी 01. आशीष पात्रे पिता बलभद्र पात्रे उम्र 20 वर्ष निवासी केस्टरपुर जिला मुंगेली 02. जगमोहन मोहल्ले पिता अंजोर दास मोहल्ले आयु 29 वर्ष निवासी केस्टरपुर जिला मुंगेली 03. राहुल धृतलहरे पिता प्यारेलाल धृत लहरे उम्र 25 वर्ष निवासी केस्टरपुर जिला मुंगेली 04.मनजीत टंडन पिता मनीराम टंडन आयु 18 वर्ष निवासी विचारपुर जिला मुंगेली 05. सागर पात्रे पिता राजेंद्र पात्रे आयु 18 वर्ष निवासी जिला मुंगेली को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है एव दो शातिर चोर 01. राजकुमार उर्फ रंगा पिता चंद्र कुमार आयु 37 साल निवासी केस्टरपुर जिला मुंगेली 02. रूपेश बंजारा पिता साधराम बंजारा निवासी केस्टरपुर जिला मुंगेली अभी भी फ़रार बताये जा रहे है जिनकी पतासाजी करने में पुलिस जुटी हुई है संभव है कि उनके गिरफ़्तार होने पर और भी चोरी की घाटनाओं का खुलासा हो सकता है वही गिरफ़्तार चोरों से सोना-चांदी के आभूषण किमती लगभग 4.50 लाख रुपये नगद रकम और चोरी से अर्जित पैसा से खरीदी गई 03 मोटरसाइकिल कुल किमती लगभग 3 लाख रूपये, चोरी में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल और 02 स्कूटी किमती लगभाग 2.25 लाख रुपये, नगद रकम 15000/- रुपये और टुल्लू पंप, सबमर्सिबल पंप, स्टील और कांस्य बर्तनों को जिनका कुल किमत लगभग 10.25 लाख रुपये को जप्त किया गया है जहां गिरफ़्तार चोरो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।