अजीब घटना: विंटर ओलंपिक के दौरान भयानक ठंड से जम गया मशहूर खिलाड़ी का प्राइवेट पार्ट.... भयानक ठंड के चलते बड़ी परेशानी.... घर लौटकर सुनाई आपबीती......

strange phenomenon During the Winter Olympics the private part of the famous player froze

अजीब घटना: विंटर ओलंपिक के दौरान भयानक ठंड से जम गया मशहूर खिलाड़ी का प्राइवेट पार्ट.... भयानक ठंड के चलते बड़ी परेशानी.... घर लौटकर सुनाई आपबीती......

...

डेस्क। विंटर ओलंपिक के दौरान भयानक ठंड से खिलाड़ी का प्राइवेट पार्ट जम गया। चीन में हुए विंटर ओलंपिक के समापन के बाद दुनियाभर के खिलाड़ी अपने अपने घर लौट चुके हैं। फिनलैंड के एक स्कीयर ने ऐसा किस्सा साझा किया कि लोग उनकी मुश्किल को समझते हुए सिहर उठे। फिनलैंड के क्रॉस-कंट्री स्कीयर रेमी लिंडहोम ने विंटर ओलंपिक के दौरान 50 Km मास स्टार्ट रेस में हिस्सा लिया था। उन्होंने खुद बताया कि रेस के दौरान उनका प्राइवेट पार्ट जम गया था। दरअसल मौसम खराब होने की वजह से संभावित खतरे को कम करने के लिए 50 Km की रेस को घटाकर 30 Km कर दिया गया था। 

मशहूर स्कीयर ने कहा कि ठंड इतनी ज्यादा थी कि खुद को हर मौसम में ढाल लेने का दावा करने वालों को भी मुश्किल हो रही थी। हालांकि ऐहतियात बरतते हुए रेस की शुरुआत एक घंटे की देरी से हुई। रेस के दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपने कान और मुंह भी ढंक कर रखे थे। इस रेस के बारे में बात करते हुए लिंडहोम ने फिनलैंड की मीडिया को बताया, 'आप अनुमान लगा सकते हैं कि जब मैंने रेस पूरी की तो शरीर का कौन-सा हिस्सा जम गया था। यह मेरी अब तक की सबसे खराब खेल प्रतियोगिताओं थी।' 

लिंडहोम ने बताया कि रेस से बाद वो सीधे लॉकरूम पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले अपने प्राइवेट पार्ट पर हीट पैक लगाया। उन्होंने कहा कि रेस पूरी होने के बाद जब उनका शरीर गर्म होने लगा तो दर्द और बढ़ गया। लिंडहोम को पिछले साल भी ठीक इसी स्थिति का सामना करना पड़ा था। तब फिनलैंड में आयोजित प्रतिस्पर्धा के दौरान उनका प्राइवेट पार्ट जम गया था।