छोटी बहू का बड़ा झटका: पीएम मोदी से प्रभावित, राष्ट्र आराधना करने निकली हूं... बीजेपी में शामिल हुईं मुलायम की बहू अपर्णा यादव.... इंटरनेशनल रिलेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हैं अपर्णा.... कितनी है संपत्ति और क्या है कारोबार.... जानिए सबकुछ.....

छोटी बहू का बड़ा झटका: पीएम मोदी से प्रभावित, राष्ट्र आराधना करने निकली हूं... बीजेपी में शामिल हुईं मुलायम की बहू अपर्णा यादव.... इंटरनेशनल रिलेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हैं अपर्णा.... कितनी है संपत्ति और क्या है कारोबार.... जानिए सबकुछ.....

...

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बड़ी पटखनी दे दी है। विधानसभा चुनाव अभी तक बीजेपी को झटका दे रहे अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। अपर्णा दिल्ली में भगवा दल में शामिल हुईं। बीजेपी जॉइन करने के बाद उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। अपर्णा को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. अपर्णा यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. अपर्णा यादव ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ की कैंट सीट से चुनाव लड़ा था।

समाजवादी पार्टी की यह उम्मीदवार बीजेपी की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं. हालांकि, अपर्णा ने करीब 63 हजार वोट हासिल किए थे. उधर, रीता बहुगुणा जोशी के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी जिस पर 2019 में उपचुनाव हुआ था जिसमें भाजपा ने ही जीत दर्ज की थी और सुरेश चंद तिवारी चौथी बार विधायक बने थे. अपर्णा 2017 के चुनाव में लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। इसी के साथ उनका सियासी सफर भी शुरू हुआ। हालांकि उस चुनाव में उन्हें रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा। अपर्णा यादव मुलायम सिंह से भी ज्यादा शिवपाल यादव के करीब रही हैं। यही वजह है कि बीते दिनों शिवपाल ने उन्हें पार्टी के लिए कुछ करने के बाद टिकट की इच्छा रखने और भाजपा में शामिल न होने की सलाह दी थी।

अपर्णा का जन्म 1 जनवरी 1990 को हुआ था। उनके पिता अरविंद सिंह बिष्ट और मां अंबी बिष्ट हैं। उनके पिता पत्रकार रहे हैं और मां लखनऊ नगर निगम की अधिकारी हैं। अपर्णा बिष्ट यादव ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। प्रतीक लीड्स यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट डिग्री ले चुके हैं। मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव और अपर्णा ने सालों के प्रेम संबंध के बाद 2011 में शादी की थी। अपर्णा और प्रतीक का ये प्यार करीब आठ साल चला था। एक इंटरव्यू में अपर्णा ने बताया था कि 'हम 8 साल से दोस्त हैं। इसलिए आप हमें हाईस्कूल स्वीटहर्ट्स कह सकते हैं।' 2011 में हुई ये शादी शहर की चर्चित शादियों में से एक थी। अपर्णा-प्रतीक की इस शादी में अनिल अंबानी, अमिताभ बच्चन सरीखे नामी-गिरामी लोग शामिल हुए थे।

यूपी विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की बहुत आभारी हूं. मेरे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है. अपर्णा यादव ने कहा, 'मैं पार्टी को धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे पार्टी का हिस्सा बनने का मौका दिया. मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहती थी और मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले है और मेरे लिए राष्ट्र धर्म सबसे पहले हैं.' अपर्णा के पति प्रतीक राजनीति से बहुत दूर हैं। जानकारों की मानें तो प्रतीक खुद राजनीति में नहीं आना चाहते वो अपनी पत्नी अपर्णा यादव को राजनीति में देखना चाहते हैं। अपर्णा और प्रतीक यादव की एक बेटी प्रथमा है। अपनी पत्नी अपर्णा को प्रतीक हर तरह की आजादी देते हैं। इसका उदाहरण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करके अपर्णा यादव सुर्खियों में आ गईं थीं।

अपर्णा यादव के चुनावी हलफनामे (2017) के मुताबिक वो और उनके पति 22.96 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और 7.95 करोड़ रुपये की देनदारी है. इमसे चल संपत्ति 16.69 करोड़ रुपये हैं और अचल संपत्ति 6.27 करोड़ रुपये है. अपर्णा ने वित्त वर्ष 2015-16 में 50.18 लाख रुपये की कमाई की जबकि पति ने 1.47 करोड़ रुपये कमाए. चुनावी हलफनामे में बताया गया कि अपर्णा इंग्लैंड की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन में पोस्ट ग्रेजुएट (2011) हैं. हलफनामे के अनुसार उनके खिलाफ किसी तरह का आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.