CG नेता प्रतिपक्ष को कोरोना BIG NEWS: स्वास्थ्य मंत्री के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी कोरोना पॉजिटिव.... ट्वीट कर दी जानकारी.... की ये अपील......




...
रायपुर। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों से हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है की मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से निवेदन है कि जो इन दिनों मेरे संपर्क में आये थे,वो अपना कोविड जांच करवाये व कोविड नियमों व गाइडलाइंस का पालन करें।
कोरबा
कोरबा में आज 124 कोविड संक्रमितो की पहचान…80 पुरुष और 44 महिला शामिल। करतला 12, कटघोरा ग्रामीण17, कटघोरा शहरी 38, कोरबा ग्रामीण पाँच, कोरबा शहरी47, पाली चार, पौड़ी उपरोडा 01
रायपुर
