CG में सूखे के हालात: तीन जिलों में 40% से कम बारिश, विधायक की गुहार के बाद…CM भूपेश बघेल ने नजरी आंकलन के निर्देश दिए, मुख्य सचिव करेंगे कलेक्टरों से बात…..

Drought situation in CG: Less than 40% rain in three districts, after the request of MLA…CM Bhupesh Baghel instructed for eye assessment छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के तीन जिलों बलरामपुर, जशपुर और अंबिकापुर में स्थिति गंभीर। मु

CG में सूखे के हालात: तीन जिलों में 40% से कम बारिश, विधायक की गुहार के बाद…CM भूपेश बघेल ने नजरी आंकलन के निर्देश दिए, मुख्य सचिव करेंगे कलेक्टरों से बात…..
CG में सूखे के हालात: तीन जिलों में 40% से कम बारिश, विधायक की गुहार के बाद…CM भूपेश बघेल ने नजरी आंकलन के निर्देश दिए, मुख्य सचिव करेंगे कलेक्टरों से बात…..

Drought situation in CG: Less than 40% rain in three districts, after the request of MLA…CM Bhupesh Baghel instructed for eye assessment

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के तीन जिलों बलरामपुर, जशपुर और अंबिकापुर में स्थिति गंभीर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दिए निर्देश सरगुजा संभाग में अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए दिए निर्देश कम बारिश के चलते कई विधायकों ने मुख्यमंत्री से सरगुज संभाग की कुछ तहसीलों को सूखा ग्रस्त घोषित करने की है मांग बृहस्पत सिंह, चिंतामणि महाराज आदि विधायकों के की थी माँग  मुख्यमंत्री ने कम बारिश के चलते नजरी आंकलन के दिये निर्देश मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव करेंगे कलेक्टर्स से चर्चा

राज्य के तीन जिलों में सूखे की स्थिति गहराने लगी है। सरगुजा संभाग के इन तीन जिलों बलरामपुर, जशपुर और अंबिकापुर में 40 फीसदी से कम बारिश हुई है। इससे चिंतित रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है और सूखा घोषित कर तत्काल मुआवजा देने और राहत कार्य शुरू करने की मांग की थी।