छत्तीसगढ़ की बेटी का कमाल: छत्तीसगढ़ की बेटी आकर्षि कश्यप का कॉमनवेल्थ गेम्स में एकतरफा प्रदर्शन... दक्षिण अफ्रीका की जोहानिता को हराया…भारतीय टीम की जीत…सेमीफाइनल में भारत…देखे PHOTO और विडियो….

▪ बैडमिंटन मिश्रित क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की जोहानिता शोल्ट्ज को हराया ▪ गत चैम्पियन भारत सेमीफाइनल में Akarshi Kashyap's one-sided performance in the Commonwealth Games...Indian team's victory...India in the semi-finals

छत्तीसगढ़ की बेटी का कमाल: छत्तीसगढ़ की बेटी आकर्षि कश्यप का कॉमनवेल्थ गेम्स में एकतरफा प्रदर्शन... दक्षिण अफ्रीका की जोहानिता को हराया…भारतीय टीम की जीत…सेमीफाइनल में भारत…देखे PHOTO और विडियो….
छत्तीसगढ़ की बेटी का कमाल: छत्तीसगढ़ की बेटी आकर्षि कश्यप का कॉमनवेल्थ गेम्स में एकतरफा प्रदर्शन... दक्षिण अफ्रीका की जोहानिता को हराया…भारतीय टीम की जीत…सेमीफाइनल में भारत…देखे PHOTO और विडियो….

Akarshi Kashyap's one-sided performance in the Commonwealth Games...Indian team's victory...India in the semi-finals

    ▪    छत्तीसगढ़ की बेटी आकर्षि कश्यप ने बबैडमिंटन मिश्रित क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की जोहानिता शोल्ट्ज को हराया

    ▪    गत चैम्पियन भारत सेमीफाइनल में

 

छत्तीसगढ़ की बेटी आकर्षि कश्यप ने बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को एकतरफा प्रदर्शन करते हुए गत चैम्पियन भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत का सेमीफाइनल में सामना सिंगापुर से हो सकता है। अश्विनी पोनप्पा और बी सुमित रेड्डी ने जारेड एलियोट और डी जोर्डान को 21-9, 21-11 से हराया। लक्ष्य सेन ने काडेन काकोरा को 21-5, 21-6 से शिकस्त दी। वहीं युवा आकर्षि कश्यप ने जोहानिता शोल्ज को 21-11, 21-16 से हराया।(Akarshi Kashyap's one-sided performance in the Commonwealth Games)


 

कॉमनवेल्थ गेम्स में आकर्षि कश्यप ने आक्रामक रणनीति अपनाते हुए शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा। दोनों ही सेट में आकर्षि ने अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को उबरने नहीं दिया। आकर्षि ने पहले सेट में ही  निर्णायक बढ़त ले ली।

छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व की बात है कि वह अब तक 50 गोल्ड के साथ-साथ 22 सिल्वर और 15 ब्रांज मैडल जीत चुकी हैं। जल्द ही वे साइना नेहवाल और पीवी सिंधु को टक्कर देने की तैयारी में हैं। साइना नेहवाल को हराने वाली मालविका बंसोड़ को भी आकर्षि हरा चुकी हैं। आकर्षि ने भारतीय टीम के कोच संजय मिश्रा के बाद पुलेला गोपीचंद एकेडमी में ट्रेनिंग ली थी। फिलहाल हैदराबाद में सुचित्रा एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही हैं। पीवी सिंधु भी यहां से ट्रेनिंग ले रही हैं।

 

महज 9 साल की उम्र में बैडमिंटन थामने वाली आकर्षि ने छत्तीसगढ़ के लिए जूनियर व सीनियर कैटेगरी में राष्ट्रीय स्तर के खिताब जीते हैं। गर्ल्स सिंगल्स कैटेगरी में एक बार अंडर-15, दो बार अंडर-17 और एक बार अंडर-19 नेशनल चैंपियन रही है। 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के लिए पहला गोल्ड जीता। 16 साल की उम्र में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में ब्रांज मैडल हासिल किया।(Akarshi Kashyap's one-sided performance in the Commonwealth Games)