*कक्षा 10 वीं के बाद विषय चयन की चिंता से मुक्ति* केरियर काउंसलर रियाज़ अली की आनलाइन काउंसलिंग

*कक्षा 10 वीं के बाद विषय चयन की चिंता से मुक्ति* केरियर काउंसलर रियाज़ अली की आनलाइन काउंसलिंग


 जगदलपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रिजल्ट दिनांक 19 मई को घोषित की है जिसमें बच्चों व उनके  माता-पिताओं में इस वर्ष परीक्षा फल की घोषणा से न खुशी  न गम की स्थिति  झलक रही है ।वहीं बच्चों में भी खुशी रहते हुए भी उदासी की सूरत बनी हुई है कारण है बच्चों में उनकी  भविष्य की चिंता ,जो लाजिमी है। 

     बच्चें कक्षा 11वीं में अपने पूर्व ज्ञान एवं रुचि अनुसार विषय चयन करते हैं।विगत कक्षा 9वीं में व इस वर्ष भी कोविड-19 महामारी की वजह से दसवीं बोर्ड परीक्षा के बच्चों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया है जिसमें सभी बच्चें सौ प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं और उनके सामने विषय चयन को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है । माता-पिता भी यह निर्णय लेने में सक्षम नजर नहीं आ रहे हैं कि अपने पाल्य को योग्य विषय चयन हेतु सलाह मशवरा दे ।
   

       इस संबंध में करीतगांव  शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान व्याख्याता  रियाज़ अली ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों को अपने कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से बच्चों के विषय चयन हेतु मार्गदर्शन कर जो समस्या हैं उन्हें दूर करने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं में विशेष होस्ट बनकर बच्चों का विशेष मार्गदर्शन कर रहे हैं उनके द्वारा बनाए गए यूट्यूब चैनल में  कक्षा दसवीं के पश्चात विद्यार्थियों को किस विषय संकाय में प्रवेश करना है। विद्यार्थीयों के उनकी विशेषताओं व आयामों के तहत रूचि व सोद्देश्यता को ध्यान रख अमूर्त अवधारणा को मूर्त रूप दें विशेष करियर काउंसलिंग  के माध्यम से  मार्गदर्शन कर रहे हैं। जो बच्चों में खुशी  के साथ विषय चयन हेतु  मार्ग प्रशस्त कर रही है जो पालकों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी राहत भरी एवं हित जन्य प्रदर्शित हो रहा है ।
       

        इससे पूर्व भी शिक्षक रियाज़ अली के द्वारा विषय अंतर्गत कक्षा अनुरूप यूट्यूब चैनल के माध्यम से विज्ञान संबंधी जिज्ञासाओं को शांत करने बाबत विशेष वीडियो प्रेषित की जा चुकी है एवं कबाड़ से जुगाड़ के तहत भी विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों का भी प्रदर्शन किया जा चुका है शिक्षक को शिक्षा विभाग के आला अधिकारी तथा विद्यालयों द्वारा विशिष्ट सम्मान  प्रशंसा व निजी शैक्षणिक संस्थाओं से विशेषतः विज्ञान जागरूकता संचार हेतु व्याख्यान निमंत्रण प्राप्त होती रही है। हम इनके  इस छात्र हितकर भावना एवं सदकार्यों के आगामी व्याख्यान व कैरियर काउंसलिंग कि शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।