CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में फिर छाए बदरा, रायपुर सहित इन 8 जिलों होगी झमाझम बारिश, मौसम विभग ने जारी किया अलर्ट....
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में फिर से झमाझम बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में फिर से झमाझम बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 28 जुलाई की सुबह 8ः30 बजे तक रहेगा।
इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना
रायपुर मौसम केंद्र ने कांकेर और नारायणपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बीजापुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी और रायपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में तेज बारिश
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिणी ओडिशा तटों के पास पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है।