CG- 2 सचिव सस्पेंड BREAKING: 2 पंचायत सचिव निलंबित...जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई…यहां मिली बड़ी लापरवाही.... आदेश जारी.... जानिए गंभीर मामला...

2 Panchayat Secretaries Suspended... After investigation, District Panchayat CEO took action Chhattisgarh news 82 लाख की गड़बड़ी के मामले में दो पंचायत सचिवों को सस्पेंड किया गया है। दोनों ही सचिव बिल्हा ब्लॉक के पेंडरवा (अ) ग्राम पंचायत में अलग-अलग समय में पदस्थ थे।

CG- 2 सचिव सस्पेंड BREAKING: 2 पंचायत सचिव निलंबित...जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई…यहां मिली बड़ी लापरवाही.... आदेश जारी.... जानिए गंभीर मामला...
CG- 2 सचिव सस्पेंड BREAKING: 2 पंचायत सचिव निलंबित...जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई…यहां मिली बड़ी लापरवाही.... आदेश जारी.... जानिए गंभीर मामला...

Chhattisgarh:  2 Panchayat Secretaries Suspended... After investigation, District Panchayat CEO took action Chhattisgarh news 

नयाभारत डेस्क 25 मई 2022। 31.82 लाख की गड़बड़ी के मामले में दो पंचायत सचिवों को सस्पेंड किया गया है। दोनों ही सचिव बिल्हा ब्लॉक के पेंडरवा (अ) ग्राम पंचायत में अलग-अलग समय में पदस्थ थे। जांच में प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाए जाने के बाद सस्पेंड किया गया है, वहीं दोनों के प्रभार वाले गांवों की जिम्मेदारी दो अलग सचिवों को दी गई है।(Chhattisgarh:  2 Panchayat Secretaries Suspended)

पेंडरवा (अ) ग्राम पंचायत में नंदकुमार साहू और जागेंद्र सिंह ठाकुर अलग-अलग समय पर सचिव के रूप में पदस्थ थे। इसकी शिकायत जिला पंचायत में हुई थी। जिला पंचायत सीईओ हरीश एस. ने शिकायत सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की है। दोनों पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सम्मिलित रूप से 31.82 लाख से ज्यादा राशि की गड़बड़ी के आरोप हैं। (Chhattisgarh:  2 Panchayat Secretaries Suspended)

इनमें जागेंद्र ठाकुर पर 25.79 लाख और नंदकुमार साहू पर 6.02 लाख की गड़बड़ी का आरोप है। ग्राम पंचायत द्वारा संचालित काम नल-जल योजना, सीसीरोड निर्माण, नलकूप खनन, चौदहवें वित्त आयोग में भारी अनियमितता, नियमानुसार पंजी संधारण नहीं होना जांच में पाया गया है। साहू वर्तमान में ग्राम पंचायत सेमरा और ठाकुर वर्तमान में कछार में सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। (Chhattisgarh:  2 Panchayat Secretaries Suspended)

निलंबन के बाद दोनों को जनपद पंचायत कार्यालय बिल्हा में संलग्न किया गया है। ग्राम पंचायत सेमरा का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत भरारी के सचिव कमल किशोर कश्यप को और ग्राम पंचायत कछार का अतिरिक्त प्रभार मदनपुर के सचिव संतोष कुमार तिवारी को सौंपा गया है।(Chhattisgarh:  2 Panchayat Secretaries Suspended)