CG BREAKING NEWS : बस्तर संभाग के फरसगांव संपन्न हुआ प्रशिक्षण शिविर, पदाधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग: आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़




बस्तर संभाग के फरसगांव संपन्न हुआ प्रशिक्षण शिविर, पदाधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग: आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़
बस्तर लोकसभा के फरसगांव में सर्कल और ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारी प्रशिक्षण शिविर में हुए शामिल: आम आदमी पार्टी
ग्राम समिति व वार्ड समिति बनाने के लिए पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं को दी गई ट्रेनिंग: आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़
प्रदेश में मजबूत हो रहा हमारा संगठन, एक-एक गांव में होगी हमारी समिति: आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़
रायपुर, 05 जुलाई 2023। 2 जुलाई की सफलतम महारैली के बाद अब आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां और तेज कर दी है। आप मीडिया सेल ने बताया कि आज, बुधवार को प्रदेश के 5 अलग-अलग क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसी तारतम्य में बस्तर संभाग के फरसगांव में प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई जिसमें सर्कल और ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमें गांवों में पार्टी की समितियों के निर्माण और गठन की ट्रेनिंग दी गई।
आम आदमी पार्टी ने बताया कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं। प्रदेशभर में पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। पार्टी ने बताया कि साउथ ज़ोन के फरसगांव में प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल साहू व दिल्ली टीम से मनमोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी। इस दौरान बड़ी संख्या में जोन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी ने बताया कि हम बड़े पैमाने पर प्रदेशभर में गांव समितियों और वार्ड समितियों का गठन करने जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के प्रत्येक गांव और वार्ड में हमारी समिति हो। जिससे हमारा संगठन जमीनी स्तर पर काम कर सके। हम जमीन से जुड़े लोग हैं। प्रदेश में हमारा संगठन लगातार मजबूत हो रहा है। इसलिए अबतक ब्लॉक सर्कल और वार्ड सर्कल का गठन हुआ, लेकिन अब गावं और वार्ड समिति का निर्माण होने जा रहा है ताकि संगठन को गांव-गांव तक मजबूत किया जा सके।
फरसगांव में हुई साउथ जोन के प्रशिक्षण शिविर में मुख्यरूप से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के साथ,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल साहू,प्रदेश सचिव देवलाल नरेटी,लोकसभा अध्यक्ष समीर खान,लोकसभा सचिव तरुणा साबे बेडरकर,प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी कमलकांत साहू,प्रदेश अध्यक्ष आदिवाशी प्रकोष्ठ मेहरसिंह वट्टी, किसान प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष राजापरवेज खान,प्रदेश महिला प्रकोष्ठ सचिव पूर्णिमा सिन्हा,बस्तर जिला अध्यक्ष नरेंद्र भवानी,सचिव जगमोहन बघेल,कोंडागांव जिलाध्यक्ष शंकर नेताम,सचिव जुगल किशोर बोध,नारायणपुर जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाग, बिजापुर जिलाध्यक्ष अनिल दुर्गम,सचिव सतीश मण्डावी,बालोद जिलाध्यक्ष चोवेंड साहू,सचिव विनय गुप्ता ,कांकेर जिला अध्यक्ष हरेश चक्रधारी,सचिव संतलाल सलाम,जैनी मण्डावी, सुकु नेताम,दंतिराम पोयम,राजू सलाम,जीतू,पिलाराम मरकाम समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।