Aadhaar Card Update : जरुरी खबर! आधार कार्ड को सुपर स्‍ट्रांग करने करे ये जरूरी काम, वित्तीय धोखाधड़ी से बचने शुरू हुई नई सर्विस, UIDAI ने दी जानकारी...

Aadhaar Card Update: Important news! This important work should be done to make Aadhar card super strong, new service started to avoid financial fraud, UIDAI gave information ... Aadhaar Card Update : जरुरी खबर! आधार कार्ड को सुपर स्‍ट्रांग करने करे ये जरूरी काम, वित्तीय धोखाधड़ी से बचने शुरू हुई नई सर्विस, UIDAI ने दी जानकारी...

Aadhaar Card Update : जरुरी खबर! आधार कार्ड को सुपर स्‍ट्रांग करने करे ये जरूरी काम, वित्तीय धोखाधड़ी से बचने शुरू हुई नई सर्विस, UIDAI ने दी जानकारी...
Aadhaar Card Update : जरुरी खबर! आधार कार्ड को सुपर स्‍ट्रांग करने करे ये जरूरी काम, वित्तीय धोखाधड़ी से बचने शुरू हुई नई सर्विस, UIDAI ने दी जानकारी...

Aadhar Card update :

 

आधार कार्ड एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है. आधार की बढ़ते चलन के साथ ही इसके दुरुपयोग की घटनाओं में भी इजाफा हो गया है. साइबर क्रिमिनल लोगों के आधार का दुरुपयोग कर वित्तीय धोखाधड़ी तो कर रहे ही हैं, साथ ही कुछ आपराधिक गतिविधियों में भी इसका प्रयोग कर रहे हैं. (Aadhar Card update)

UIDAI का दावा है कि आधार यूजर्स का डेटा पूरी तरह सुरक्षित है. लेकिन, फिर भी कुछ लोगों के आधार का गलत उपयोग हो जाता है. अधिकतर मामलों में आधार यूजर्स की लापरवाही के कारण ही ऐसा होता है. डेटा सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि आधार यूजर्स अगर सजग रहते हुए कुछ मूल बातों का ध्‍यान रखें तो आधार कार्ड का कोई दुरुपयोग नहीं कर सकता. आइये जानते हैं कि आधार को सुरक्षित रखने के लिए हमें किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए. (Aadhar Card update)

टू फैक्‍टर ऑथेंटिकेशन :

आधार का दुरुपयोग रोकने का सबसे प्रभावी तरीका यह है कि आपका मोबाइल नंबर और ई-मेल इसके साथ लिंक हो. ऐसा होने पर आधार वेरिफिकेशन के लिए वन टाइम पासवर्ड यानि ओटीपी की जरूरत होगी.  यह आधार के साथ जुड़े मोबाइल नंबर पर आएगा. ओटीपी के बिना आधार को वेरिफाई नहीं किया जा सकेगा. इस तरह आधार का दुरुपयोग होने से बच जाएगा. (Aadhar Card update)

मास्‍क्‍ड आधार कॉपी का प्रयोग :

आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जरूरत हो तो मास्‍क्‍ड आधार कार्ड की फोटोकॉपी दें. मास्‍क्‍ड आधार में पूरे आधार नंबर नहीं होते बल्कि अंत के चार अंक ही होते हैं. इससे आधार वेरिफिकेशन तो हो जाता है लेकिन पूरा आधार नंबर नहीं दिखने के कारण कोई इसका दुरुपयोग भी नहीं कर सकता. (Aadhar Card update)

वर्चुअल आईडेंटिटी बनाएं :

वर्चुअल आईडेंटिटी (VID) में आधार नंबर को छुपा दिया जाता है और एक टंपरेरी 16 अंकों की वचुर्अल आईडी बना दी जाती है. इसमें भले ही यूजर का आधार नंबर नहीं बताया जाता, लेकिन उसकी पहचान को प्रमाणित किया जाता है. वीआईडी कुछ समय के लिए ही वैध रहती है. वर्चुअल आईडेंटिटी आधार पोर्टल या फिर एम-आधार (M-Aadhar)  से बनाई जा सकती है. (Aadhar Card update)

बायोमेट्रिक्‍स लॉक रखें :

बायोमेट्रिक्‍स को लॉक करके भी अपने आधार को सुरक्षित कर सकते हैं. बायोमेट्रिक्‍स लॉक का अर्थ  है कि अगूंठे, उंगलियों और पुतलियों के निशान का कोई व्‍यक्ति आपकी मर्जी के खिलाफ इस्तेमाल नहीं कर सकता. यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर कोई भी व्‍यक्ति अपने बायोमेट्रिक लॉक कर सकता है. बायोमेट्रिक्‍स लॉक होने के बाद भी ओटीपी आधारित ऑथेंटिकेशन चालू रहता है. बायोमेट्रिक्‍स को टंपरेरी या परमानेंट लॉक किया जा सकता है. (Aadhar Card update)