SIP Mutual Fund : 1 करोड़ रुपये की कमाई करना चाहते हैं, तो जानिए हर महीने कहां और कितना लगाये पैसा?
SIP Mutual Fund: If you want to earn 1 crore rupees, then know where and how much money should be invested every month? SIP Mutual Fund : 1 करोड़ रुपये की कमाई करना चाहते हैं, तो जानिए हर महीने कहां और कितना लगाये पैसा?




SIP Mutual Fund :
हर कोई पैसा बचाना चाहता है और उसके बैंक खाते में करोड़ों हों. हालांकि, सीमित आय और खर्च के कारण मध्यम वर्ग के लोगों के लिए यह आसान नहीं है क्योंकि वे ज्यादा बचत नहीं कर पाते. आप निवेश के साथ अच्छी बचत करना चाहते हैं. तो आपको सबसे पहले धैर्य रखना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि निवेश और बचत की बात करें तो इसमें धैर्य और अनुशासन का विशेष महत्व होता है. जैसे कि धैर्य के साथ लंबी अवधि के लिए अच्छी स्कीम में पैसा लगाना ही सबसे अच्छी समझदारी भरा काम होता है. (SIP Mutual Fund)
अगर आप भी भविष्य के लिए घर बैठे बंपर कमाई करना चाहते हैं तो आज से बेहतर जगहों पर निवेश करना शुरू कर देना चाहिए. हम आपको एक ऐसी स्कीम बताने जा रहे है जिसमें आप हर महीने सिर्फ एक हजार रुपए का नियमित तौर पर छोटा मोटा निवेश करते रहेंगे तो भविष्य में अपने लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. (SIP Mutual Fund)
इसके साथ ही आप म्यूचुअल फंड के जरिए भी मोटा फंड बना सकते हैं. यहां सिर्फ 1000 रुपये की SIP के माध्यम से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड आसानी से बना सकते हैं. बस इसके लिए आपको हर महीने म्यूचुअल फंड में 1000 रुपये का निवेश करना होगा. आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड ने 20 फीसदी से ज्यादा का लोगों को रिटर्न दिया है. (SIP Mutual Fund)
ऐसे समझें एसआईपी कैलकुलेशन :
अगर आप म्यूचुअल फंड में 1000 रुपये हर महीने निवेश करते हैं तो 20 साल बाद आप 2.4 लाख रुपये जमा करते हैं. 20 साल में सालाना 15 फीसदी रिटर्न पर 15 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएंगे. वहीं 20 फीसदी सालाना रिटर्न पर 31 लाख रुपये से ज्यादा मिलेगा। इसके साथ ही 30 साल में आप 2 करोड़ के मालिक बन जाएंगे. वहीं अगर आप हर महीने 1000 रुपये निवेश करते हैं तो 20 फीसदी सालाना रिटर्न से मैच्योरिटी पर 86.27 लाख रुपये जुटा सकते हैं. यही अवधि अगर 30 साल के लिए करते हैं. तब 20 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से आपके पास 2,33,60,000 का मोटा फंड तैयार हो जाएगा. बता दें कि SIP का फायदा यह है कि इसमें एकमुश्त पैसे लगाने की बजाए लंबी अवधि तक हर महीने एक तय रकम लगाने की सुविधा मिलती है. (SIP Mutual Fund)