Thailand Tour : इन गर्मियों की छुट्टियों में थाईलैंड घूमने का सुनहरा मौका! IRCTC लेकर आया ये शानदार टूर पैकेज, जानिए कितना आएगा खर्चा...
Thailand Tour : A golden opportunity to visit Thailand during these summer holidays! IRCTC brought this great tour package, know how much it will cost... Thailand Tour : इन गर्मियों की छुट्टियों में थाईलैंड घूमने का सुनहरा मौका! IRCTC लेकर आया ये शानदार टूर पैकेज, जानिए कितना आएगा खर्चा...
IRCTC Thailand Tour Package 2023 :
नया भारत डेस्क : टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. अभी आईआरसीटीसी थाईलैंड घूमने का मौका दे रहा है. IRCTC द्वारा लॉन्च इस पैकेज का नाम ‘थ्रिलिंग थाईलैंड’ है. इस पैकेज की शुरुआत पटना से होगी. बता दें कि आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इन पैकेज के तहत आपको देश-विदेश घूमने का मौका मिलता है. (IRCTC Thailand Tour Package 2023)
पांच रातों और 6 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 25 अप्रैल से होगी. इस पैकेज के तहत आपको बैंकॉक और पटाया के अलग-अलग टूरिस्ट स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज के दौरान आपके ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च पैकेज के किराए में शामिल होगा. (IRCTC Thailand Tour Package 2023)
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
25 अप्रैल को आपको पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट बोर्ड करनी होगी. दूसरे दिन आप बैंकॉक एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से आपको पटाया ले जाया जाएगा. यहां पहुंचकर आपको ब्रेकफास्ट करवाने के बाद होटल चेक इन करवाया जाएगा. दिनभर के आराम के बाद शाम को आपको अल्काजार शो का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. शो के बाद आपके डिनर की व्यवस्था की जाएगी. इसके बाद आप होटल में नाइट स्टे करेंगे. (IRCTC Thailand Tour Package 2023)
तीसरे दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आपको स्पीड बोट से कोरस आइलैंड ले जाया जाएगा. यहां बीच पर आप अलग-अलग एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं, जिसका किराया आपको खुद भरना होगा. थोड़ा वक्त यहां बिताने के बाद आपको पटाया शहर वापस लाया जाएगा. जहां आप लंच करेंगे. वहीं, रात में डिनर करने के बाद आप होटल में ही नाइट स्टे करेंगे. चौथे दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आपको सफारी वर्ल्ड टूर के लिए ले जाया जाएगा. वहां दिनभर घूमने के बाद आपको वापस बैंकॉक लाया जाएगा. (IRCTC Thailand Tour Package 2023)
यहां आपके रुकने की व्यवस्था और डिनर का इंतजाम एक होटल में किया जाएगा. नाइट स्टे आप होटल में ही करेंगे. पांचवें दिन ब्रेकफास्ट के बाद होटल चेक आउट करेंगे. फिर आधा दिन आपको शहर के अलग-अलग स्थान घूमने का मौका मिलेगा. वहीं, एक भारतीय रेस्तरां पर आपके लंच की व्यवस्था की जाएगी. लंच के बाद आप शॉपिंग करने जा सकते हैं. इसके बाद आपके डिनर की व्यवस्था भी भारतीय रेस्तरां में होगी. डिनर के बाद आपको एयरपोर्ट छोड़ दिया जाएगा. छठे दिन आप पटना वापस आ जाएंगे. (IRCTC Thailand Tour Package 2023)
कितना होगा किराया?
अगर आप केवल एक व्यक्ति के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 60,010 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप दो लोगों के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 52,350 रुपये खर्च करने होंगे. तीन लोगों की बुकिंग पर आपको प्रति व्यक्ति 52,350 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आपके साथ कोई बच्चा है, जिसकी आयु 5 से 11 साल के बीच है तो आपको बेड सहित बुकिंग के लिए 50,450 खर्च करने होंगे. वहीं, बिना बेड की बुकिंग के लिए आपको 45,710 खर्च करने होंगे. (IRCTC Thailand Tour Package 2023)

कैसे कराएं बुकिंग?
अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. वहीं, पैकेज से जुड़ी किसी भी डिटेल के लिए आप 8595937727/ 8595937726/ 8595937711 पर भी कॉल कर सकते हैं. (IRCTC Thailand Tour Package 2023)
Sandeep Kumar
