Google Pay Loan Scheme : छोटे व्यापारियों के लिए GOOGLE PAY ने शुरू की नई सुविधा, मिलेगा सबसे सस्ता लोन, ऐसे करें अप्लाई....

GOOGLE PAY LOAN: Google Pay has started a new facility for small traders, you will get the cheapest loan, apply like this.... GOOGLE PAY LOAN : छोटे व्यापारियों के लिए GOOGLE PAY ने शुरू की नई सुविधा, मिलेगा सबसे सस्ता लोन, ऐसे करें अप्लाई....

Google Pay Loan Scheme : छोटे व्यापारियों के लिए GOOGLE PAY ने शुरू की नई सुविधा, मिलेगा सबसे सस्ता लोन, ऐसे करें अप्लाई....
Google Pay Loan Scheme : छोटे व्यापारियों के लिए GOOGLE PAY ने शुरू की नई सुविधा, मिलेगा सबसे सस्ता लोन, ऐसे करें अप्लाई....

GOOGLE PAY LOAN :

 

नया भारत डेस्क : दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म गूगल ने गूगल इंडिया की ओर से छोटे बिजनेस करने वालों की सहायता के लिए गूगल पे एप्लीकेशन के द्वारा लोन की सुविधा को शुरु किया है। गूगल इंडिया ने ये भी कहा है कि देश में व्यापारी को अक्सर स्मॉल लोन की आवश्यकता होती है। इसके तहत गूगल पे की ओर से मर्चेंट्स को 15 हजार रुपये तक के छोटे लोन भी दिए जा रहे हैं। जिसे चुकाने का कम से कम रकम 111 रुपये तक हो सकता है। इसके तहत 1 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। जिसको 7 दिन से लेकर 12 महीने में अदा किया जा सकता है। (GOOGLE PAY LOAN)

छोटे बिजनेस मैन करने वालो को लोन मुहैया कराने के लिए गूगल पे ने डीएमआई फाइनेंस के साथ में पार्टनरशिप की है। यहीं नहीं गूगल पे ने ePayLater के साथ साझेदारी करते हुए व्यापारियों के लिए क्रेडिट लाइन एक्टिव करने की सुविधा को शुरु किया है व्यापारी इसका उपयोग करते हुए सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापारियों के पास से सामान खरीद सकते हैं। (GOOGLE PAY LOAN)

कैसे मिलेगा ये लोन

वहीं गूगल पे बिजनेस के लिए लोन चाहते हैं तो सबसे पहले आपका गूगल पे फॉर बिजनेस ऐप पर खाता होना चाहिए। चलिए जानते हैं कि कैसे 8 स्टेप्स में आपको गूगल पे से बिजनेस के लिए एक स्मॉल अमाउंट लोन पर मिल सकता है। (GOOGLE PAY LOAN)

इसके लिए सबसे पहले अपना गूगल पे फॉर बिजनेस ऐप ओपन करें।

इसके बाद लोन सेक्शन पर विजिट करें और बिजनेस ऐप को ओपन करें।

इसके बाद आपको जितना लोन चाहिए, उसका चुनाव करे और गेट स्टार्ट पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही आप लैंडिग पार्टनर की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट करें जाएंगे।

अब आप अपने गूगल खाते को लॉगिन करें वहां पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भी देनी होगी।

इसके साथ लोन की रकम तय करनी होगी और बताना होगा कि लोन की कितने समय के लिए लिया जा सकता है।

इसके बाद आपको अपने फाइनल लोन ऑफर को रिव्यू करना होगा और लोन एग्रीमेंट को ई-साइन करना होगा।

इसके आप आपको कुछ ईकेवाईसी दस्तावेजों को जमा करना होगा, जिससे आपकी वेरिफिकेशन होगा।

इसके बाद EMI का पेमेंट करने के लिए आपको सेटअप ईमेनडेट या सेटअप नाच पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद लोन एप्लीकेशन को सबमिट कर दें और लोन आपको मिल जाएगा।

आप अपने ऐप के माई लोन के सेक्शन में अपने लोन को ट्रैक भी कर सकते हैं।