CG- बीच सड़क 7 फीट लंबा अजगर VIDEO: ...जब अजगर ने किया रोड़ जाम.... राहगीरों के उड़े होश.... देखने लोगों की लगी भीड़.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....
Chhattisgarh Middle Road 7 Feet Long Python Video Korba News: बीती रात कोरबा के शारदा विहार फाटक के पास उस समय यातायात व्यवस्था चरमरा गई। जब 7 फीट लंबा अजगर रोड करने लगा। फिर क्या था। दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई। लोगों ने बताया अजगर एचडीएफसी बैंक के पीछे साइड से साया और रोड पार करने लगा। लोगों ने इतने बड़े अजगर को देख हालत ख़राब हो गई। अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। (Chhattisgarh Middle Road 7 Feet Long Python Video, Korba News)




Chhattisgarh Middle Road 7 Feet Long Python Video
Korba News: बीती रात कोरबा के शारदा विहार फाटक के पास उस समय यातायात व्यवस्था चरमरा गई। जब 7 फीट लंबा अजगर रोड करने लगा। फिर क्या था। दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई। लोगों ने बताया अजगर एचडीएफसी बैंक के पीछे साइड से साया और रोड पार करने लगा। लोगों ने इतने बड़े अजगर को देख हालत ख़राब हो गई। अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। (Chhattisgarh Middle Road 7 Feet Long Python Video, Korba News)
जिसके बाद राहगिरा ने तत्काल स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी को इसकी सूचना दी। जितेन्द्र सारथी ने अपने टीम मेंबर को घटना स्थल रवाना किया। भीड़ को नियंत्रण करते हुए टीम के सदस्य ने बीना देरी किए अजगर को सफल रेस्क्यू किया। तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली। साथ ही भिड़ खत्म हुई और यातायात दुरुस्त हुई। सभी ने जिले में जिस तरह जितेन्द्र सारथी और उनकी टीम काम कर रही लोग तारीफ़ करते थक नहीं रहें। (Chhattisgarh Middle Road 7 Feet Long Python Video, Korba News)
लोगों की माने तो मनुष्यों के साथ हजारों जीव की जिंदगी बच रही जो बहुत अच्छी बात हैं। जिसके लिए लोग अब रेस्क्यू टीम को आर्थिक सहायता भी आगे आकर कर रहे। जितेन्द्र सारथी ने बताया बारिश के बाद 2 दिनों में ही 42 साप अभी तक रेस्क्यू कर चुके हैं। जिसमें कुछ तो घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही भाग चुके थे। जानकर बताते हैं इस वर्ष अधीक मात्रा में सांपो की निकलने की घटना बढ़ेगी। (Chhattisgarh Middle Road 7 Feet Long Python Video, Korba News)
देखें वीडियो