Sher Aur Sanp Ka Video: खतरनाक सांप के पास जा पहुंचा खूंखार शेर, तभी उस सांप ने उछलकर किया ऐसा अटैक, शेर के भी छुट गये पसीने- देखें वीडियो...
Sher Aur Sanp Ka Video: The dreaded lion reached near the dangerous snake, that's why that snake jumped and did such an attack, the lion also got sweaty - watch the video... Sher Aur Sanp Ka Video: खतरनाक सांप के पास जा पहुंचा खूंखार शेर, तभी उस सांप ने उछलकर किया ऐसा अटैक, शेर के भी छुट गये पसीने- देखें वीडियो...




Sher Ka Video:
नया भारत डेस्क : कभी-कभी जंगल से ऐसे नजारे सामने आते हैं जिन्हें देखकर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया पर अभी शेर और सांप से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि सांप को देखते ही छोटा शेर उसके पास पहुंच जाता है. फिर संभलकर उसे छेड़ने लगता है. उसकी इस हरकत से सांप को इतना गुस्सा आ जाता कि सोचा भी नहीं जा सकता. (Lion and Snake Viral News)
सांप ने शेर पर किया हमला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि शेर का बच्चा यानी शावक जंगल में शिकार के लिए भटकता है. उसकी नजर एक सांप पर पड़ जाती है. वो उसके पास चला जाता है और फिर छेड़ने की कोशिश करता है. सांप उसकी हरकत पर रौद्र रूप में आ जाता है और उछलकर शेर का मुंह दबोचने के लिए आगे बढ़ता है. (Lion and Snake Viral News)
शेर और सांप की भिड़ंत यहां देखें-