Viral Video: लड़के ने किया मेले में ऐसा ‘गोल’ जिसको देख होश खो बैठा शॉप का मालिक...एक ही किक में हवा दूर जा गिरी फुटबॉल- देखिए वीडियो....
Viral Video: The boy scored such a 'goal' in the fair, seeing which the owner of the shop lost consciousness ... The football went away in a single kick - watch the video .... Viral Video: लड़के ने किया मेले में ऐसा ‘गोल’ जिसको देख होश खो बैठा शॉप का मालिक...एक ही किक में हवा दूर जा गिरी फुटबॉल- देखिए वीडियो....




Viral Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए, कभी कुछ पता नहीं चलता है. यहां ऐसे ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो भावुक कर देते हैं तो कई बार हंसी तक रोकना मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जहां मेले में एक लड़के ने ऐसी हरकत की कि देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
मेले में कर दिया असली गोल
सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि मेला घूमने आया एक लड़का फुटबॉल गेम के सामने आकर रुका. यहां सामने गोल पोस्ट लगा है और गोल कीपर भी है जिसका रिमोट एक शख्स के हाथ में हैं. गोलपोस्ट से थोड़ी ही दूरी पर फुटबॉल है. गेम में गोलकीपर को पछाड़ते हुए गोल करना होता है. इसमें लड़का फुटबॉल के करीब गया मगर उसने गोलपोस्ट की जगह सचमुच ‘गोल’ कर दिया.
यहां देखिए वीडियो