Viral VIDEO: शख्स का आरोप सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप, कहा-पुलिस चाहती तो रोक सकती थी भूकंप...

Viral VIDEO: You will be blown away after hearing the allegation of the person, said - if the police wanted, they could have stopped the earthquake. Viral VIDEO: शख्स का आरोप सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप, कहा-पुलिस चाहती तो रोक सकती थी भूकंप...

Viral VIDEO: शख्स का आरोप सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप, कहा-पुलिस चाहती तो रोक सकती थी भूकंप...
Viral VIDEO: शख्स का आरोप सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप, कहा-पुलिस चाहती तो रोक सकती थी भूकंप...

Social Media Viral Video:

 

भूकंप धरती की प्लेटों के टकराने से आता है. दरअसल, पूरी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर टिकी हुई है. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और ये टैक्टोनिक प्लेटें उसी लावे पर तैर रही हैं. जब ये आपस में टकराती हैं तो इनके टकराने से ऊर्जा निकलती है और कंपन पैदा होता है, जिसे भूकंप कहा जाता है. अब ऐसे में जरा सोचिए कि अगर कोई आपसे कहे कि भूकंप करवाना इंसानों का काम होता है और इंसान चाहे तो भूकंप को रोक सकता है, तो आपको कितना अजीब लगेगा. शायद आपको इस बात पर हंसी भी आ जाए. आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कुछ ऐसी ही बातें करता नजर आ रहा है.वीडियो में आप देख सकते हैं. 

देखे वीडियो :