Tiger's Viral News : खूंखार बाघ को पकड़कर घुमाने लगा बच्चा, तभी हुआ कुछ ऐसा...- देखे विडियो...
Tiger's Viral News: The child started spinning by holding the dreaded tiger, then something like this happened...- Watch video... Tiger's Viral News : खूंखार बाघ को पकड़कर घुमाने लगा बच्चा, तभी हुआ कुछ ऐसा...- देखे विडियो...




Tiger's Viral News :
नया भारत डेस्क : कुत्ते, बिल्लियों ऐसे जानवर हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा पाला जाता है. गांवों से लेकर शहरों तक ऐसे लोग भरे पड़े हैं, जिन्होंने या तो कुत्ते को अपना पालतू बनाया हुआ है या बिल्लियों को या फिर दोनों को. हो सकता है आपने भी कुत्ता या बिल्ली पाल रखा हो, लेकिन क्या आप किसी शेर या बाघ को पालने की हिमाकत कर सकते हैं, जिन्हें जंगल का सबसे खूंखार शिकारी माना जाता है? (Tiger's Viral News)
जी हां, सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. दरअसल, इस वीडियो में एक बच्चा खूंखार बाघ को टहलाते नजर आता है. उसने बाघ के गले में बंधी जंजीर को पकड़ रखा है और बाघ आराम से घर में टहलता रहता है. आमतौर पर ऐसा देखने में आता है कि लोग चिड़ियाघर में भी इस खूंखार जानवर को देखकर डर जाते हैं, पर यहां तो बाघ खुले में घूम रहा है और एक बच्चा उसे घुमा रहा होता है. (Tiger's Viral News)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघ कैसे मस्ती में घूम रहा है जैसे कि किसी जंगल में टहल रहा हो. वहीं, बच्चे ने उसके गले में बंधी चेन को ऐसे पकड़ा हुआ है जैसे किसी पालतू कुत्ते को पकड़ा जाता है. उसे जरा भी डर नहीं लग रहा कि अगर बाघ ने उसपर हमला कर दिया तो क्या होगा. ये सोचकर ही रूह कांप जाती है. (Tiger's Viral News)
देखिए वीडियो-