Shocking Video: दुनिया का दिल दहला देने वाला मंजर, 63 साल पहले समुद्र के अंदर कुछ यूं फटा था परमाणु बम, देखे वीडियो वायरल...

Shocking Video: The world's heart-wrenching scene, 63 years ago, something like this exploded inside the sea, the atomic bomb, see the video viral ... Shocking Video: दुनिया का दिल दहला देने वाला मंजर, 63 साल पहले समुद्र के अंदर कुछ यूं फटा था परमाणु बम, देखे वीडियो वायरल...

Shocking Video: दुनिया का दिल दहला देने वाला मंजर, 63 साल पहले समुद्र के अंदर कुछ यूं फटा था परमाणु बम, देखे वीडियो वायरल...
Shocking Video: दुनिया का दिल दहला देने वाला मंजर, 63 साल पहले समुद्र के अंदर कुछ यूं फटा था परमाणु बम, देखे वीडियो वायरल...

Shocking Viral Video :

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Figen नाम की आईडी से शेयर किया गया है. एक मिनट 24 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 6.7 मिलियन यानी 67 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

परमाणु बम दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में से एक है, जो सिर्फ और सिर्फ तबाही ही लाता है. एक परमाणु बम के अंदर इतनी ताकत होती है कि वह पूरे शहर को बर्बाद कर सकता है. इसका पहला उदाहरण 6 अगस्त, 1945 को देखने को मिला था जब अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा शहर पर परमाणु बम गिराया था. कहा जाता है कि जब बम शहर के बीचों-बीच फटा तो वहां का तापमान अचानक ही 10 लाख सेंटीग्रेड पहुंच गया था. इस बम की भयावहता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि एक पल में हिरोशिमा की कुल आबादी 2 लाख 50 हजार के 30 फीसदी यानी 80 हजार लोग काल के गाल में समा गए थे. सोशल मीडिया पर आजकल एक परमाणु बम के फटने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर हर कोई दंग रह गया है.

देखें वीडियो: