Class Viral-News : टीचर ने पूछा दुनिया में कितने देश हैं बताओ? फिर स्टूडेंट ने दिया ऐसा जवाब, मैडम भी रह गई दंग- देखें मजेदार वीडियो...

Class Viral-News: Teacher asked how many countries are there in the world? Then the student gave such an answer, madam was also stunned - watch the funny video... Class Viral-News : टीचर ने पूछा दुनिया में कितने देश हैं बताओ? फिर स्टूडेंट ने दिया ऐसा जवाब, मैडम भी रह गई दंग- देखें मजेदार वीडियो...

Class Viral-News : टीचर ने पूछा दुनिया में कितने देश हैं बताओ? फिर स्टूडेंट ने दिया ऐसा जवाब, मैडम भी रह गई दंग- देखें मजेदार वीडियो...
Class Viral-News : टीचर ने पूछा दुनिया में कितने देश हैं बताओ? फिर स्टूडेंट ने दिया ऐसा जवाब, मैडम भी रह गई दंग- देखें मजेदार वीडियो...

Class Ka Video: 

 

नया भारत डेस्क : इन दिनों क्लास से जुड़े वीडियो इन्टरनेट पर जमकर वायरल होते है और देखे तथा शेयर किए जा रहे हैं. इसमें टीचर स्टूडेंट से कोई सवाल पूछते हैं. मगर जवाब में स्टूडेंट ऐसी बात कह देते हैं कि टीचर कुछ नहीं कह पाते. कई बार तो स्टूडेंट ऐसा कुछ कह देते हैं कि सवाल पूछने वाले टीचर ही हिल जाते हैं. अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. वीडियो मैडम और स्टूडेंट से जुड़ा है. इसमें मैडम स्टूडेंट से एक सवाल पूछती हैं मगर स्टूडेंट के जवाब ने जलवा ही बिखेर दिया. हालांकि सबकुछ देखकर बहुत हंसी भी आती है. (Class Viral-News)

टीचर ने पूछा दुनिया में कितने देश है?

कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि स्टूडेंट पढ़ाई के लिए स्कूल में पहुंचे हैं. यहां क्लास में टीचर भी छात्रों को पूरी ईमानदारी से पढ़ा रहे हैं. मगर ऐसी ही एक क्लास में टीचर स्टूडेंट से हार मान गई. दरअसल क्लास में मैडम ने एक स्टूडेंट को खड़ा किया. उन्होंने लड़की से सवाल पूछा कि दुनिया में कितने देश हैं? मैडम को लगा कि छात्रा जवाब देगी मगर उल्टा उसने ही सवाल पूछ लिया. लड़की ने कहा कि क्या उन्हें नहीं पता इसका जवाब. (Class Viral-News)

स्टूडेंट के जवाब ने बिखेर दिया जलवा

इसपर टीचर थोड़ा नाराज हो गईं और कहा कि उन्हें पता है मगर स्टूटेंड इसका जवाब दे. फिर स्टूडेंट ने इसका ऐसा जवाब दिया कि दिमाग घूम जाएगा. उसके जवाब ने जलवा ही बिखेर दिया. लड़की ने बताया कि दुनिया में सिर्फ एक ही देश है. वो देश है भारत और बाकि सब विदेश हैं. छात्रा का ये जवाब सुनकर टीचर बेचारी अंदर तक हिल गईं. टीचर ने फिर पूछा कि कितने विदेश हैं? इसपर स्टूडेंट ने ऐसा जवाब दिया कि शायद ही कल्पना की हो. उसने कहा कि अगर वही सबकुछ बताएगी तो आप क्या बताओगी. स्कूल से सैलरी क्यों लेती हो फिर? (Class Viral-News)

यहां देखें वीडियो-