Wild Animal Video: खतरनाक चीता को छेड़ने की भूल कर बैठा बाज़, चीते ने छलांग लगाकर किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख हैरान हुए लोग- देखें वीडियो...
Wild Animal Video: The falcon sitting by the mistake of teasing the dangerous cheetah, the cheetah jumped and did something like this, people were surprised to see the scene - watch the video... Wild Animal Video: खतरनाक चीता को छेड़ने की भूल कर बैठा बाज़, चीते ने छलांग लगाकर किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख हैरान हुए लोग- देखें वीडियो...




Wild Animal Video:
नया भारत डेस्क : बाज को आसमान का सबसे खतरनाक पक्षी माना जाता है. वो आसमान में शिकार तो करना ही है साथ-साथ समुद्र और जमीन पर भी तेजी से शिकार कर लेता है. यही हाल तेंदुए का भी होता है. वो जमीन पर सबसे तेज दौड़ने वाले जानवरों में शुमार होता है. उसकी चपलता और फुर्ती के कारण कोई दूसरा जानवर और पक्षी उससे पंगा लेने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं. लेकिन सोचिए अगर एक बाज ही तेंदुए से पंगा ले ले तो कैसा नजारा होगा. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए देखने को मिल रहा है. इसमें देख सकते हैं कि जंगल में आराम कर रहे चीता को बाज छेड़नी की गलती कर बैठता है. (Wild Animal viral news)
बाज पर टूट पड़ा चीता
वायरल वीडियो देख मालूम चलता है कि बाज और चीता दोनों ही शिकार की तलाश में हैं. जंगल में चीता एक जगह बैठा हुआ था और आसमान में बाज मंडरा रहा था. अचानक से बाज चीते के नजदीक आया और उसे छेड़कर निकल गया. चीता उसकी हरकत से काफी नाराज हो गया. वो उसका पीछा करने लगा. कुछ देर बाज एक पेड़ पर बैठ जाता है. मगर चीता उसके पीछे पड़ा रहता है वो तेजी से छलांग लगाता है. (Wild Animal viral news)
यहां देखिए वीडियो-