Urfi Javed Viral News : अतरंगी कपड़ो के लिए फेमस urfi javed ने फिर दिखाया अपना नया कारनामा, बदन पर सिर्फ रस्सी पहनकर दिखाया अपना लुक...
Urfi Javed Viral News: Famous urfi javed again showed his new act for colorful clothes, showed his look by wearing only rope on his body... Urfi Javed Viral News : अतरंगी कपड़ो के लिए फेमस urfi javed ने फिर दिखाया अपना नया कारनामा, बदन पर सिर्फ रस्सी पहनकर दिखाया अपना लुक...




Urfi Javed Viral News :
नया भारत डेस्क : पैपराजी की नजर से बचने के बाद भी उर्फी कहीं न कहीं स्पॉट हो जाती हैं और नए-नए लुक से इंटरनेट पर छाई रहती हैं। उर्फी अपने कपड़ों को लेकर कोई न कोई प्रयोग जरूर करते रहती हैं। उनका नाम आज की तारीख में इंटरनेट की बोल्ड हसीनाओं में शामिल है। वहीँ उर्फी का और नया लुक सुर्ख़ियों में है। उनका लुक देखकर लो अपने दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए हैं। (Urfi Javed Viral News)
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। इन तस्वीरों में उर्फी ने ब्रालेस होकर ग्रीन कलर की रस्सियों को अपने बदन में लपेटा है। उन्होंने स्किन कलर के अंडरगारमेंट्स पर हरे रंग की रस्सियों से बनी पैंट पहनी है। इसी रस्सी से उर्फी ने टॉप भी बनाकर पहना हे। इस ड्रेस में उर्फी का पूरा बदन साफ दिखाई दे रहा है। देखने का बात ये है कि उर्फी ने इस ड्रेस के साथ एक लंबी चोटी बनाई और उस पर गजरा लगाया है। (Urfi Javed Viral News)
इस फोटो को सोशल मीडिया में शेयर करने के दौरान उर्फी ने करीना कपूर खान का भी जिक्र किया। उर्फी ने लिखा – करीना ने कहा कि उन्हें मेरा आत्मविश्वास पसंद है। मेरा जीवन अब पूरा हो गया है! ओके बाय, कोई मुझे पिंच करे … (Urfi Javed Viral News)