Shraddha and Rahul Viral News : ब्वॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग डांस करती नज़र आई श्रद्धा कपूर, कैमरा देखते ही लगी मुंह छुपाने, देखें वायरल विडियो...

Shraddha and Rahul Viral News: Shraddha Kapoor was seen dancing with boyfriend Rahul Modi, started hiding her face as soon as she saw the camera, watch viral video... Shraddha and Rahul Viral News : ब्वॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग डांस करती नज़र आई श्रद्धा कपूर, कैमरा देखते ही लगी मुंह छुपाने, देखें वायरल विडियो...

Shraddha and Rahul Viral News : ब्वॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग डांस करती नज़र आई श्रद्धा कपूर, कैमरा देखते ही लगी मुंह छुपाने, देखें वायरल विडियो...
Shraddha and Rahul Viral News : ब्वॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग डांस करती नज़र आई श्रद्धा कपूर, कैमरा देखते ही लगी मुंह छुपाने, देखें वायरल विडियो...

Shraddha and Rahul Viral News :

 

नया भारत डेस्क : बीते कुछ समय से श्रद्धा कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कहा जा  रहा है कि  एक्ट्रेस 'तू झूठी मैं मक्कार' के राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं। हालांकि अब तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन अब हमें एक ऐसा सूबत मिला है, जिसे देखकर आपको यकीन हो जाएगा की ये दोनों चोरी-चोरी...चुपके-चपके एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। (Shraddha and Rahul Viral News)

श्रद्धा और राहुल का डांस वीडियो हो रहा वायरल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें श्रद्धा कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड और फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के राइटर राहुल मोदी के साथ रिहाना के कॉन्सर्ट में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्हें ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है। इस दौरान श्रद्धा मस्त मग्न होकर रिहाना के गाने पर झूमती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके पीछे राहुल मोदी भी झूमते हुए नजर आ रहे हैं। (Shraddha and Rahul Viral News)

हालांकि जैसे ही श्रद्धा की नजर कैमरे की तरफ पड़ती है वो अपना चेहरा छिपाने लग जाती हैं। लेकिन श्रद्धा कितनी भी कोशिश कर ले उनके फैंस ने इस वीडियो में पहचान लिया है। हालांकि इससे पहले भी श्रद्धा कई बार राहुल के साथ नजर आ चुकी हैं। वहीं राहुल-श्रद्धा के डेटिंग की खबरों को उस वक्त हवा मिली जब एक्ट्रेस उनके साथ अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने पहुंचीं। (Shraddha and Rahul Viral News)