King Cobra Viral News: घर के पंखे से लिप्त हुआ था किंग कोबरा, फिर जैसे ही पंखा लगा घुमने, हुआ कुछ ऐसा - देखें विडियो...
King Cobra Viral News: King Cobra got attached to the fan of the house, then as soon as the fan started rotating, something like this happened...- Watch video... King Cobra Viral News: घर के पंखे से लिप्त हुआ था किंग कोबरा, फिर जैसे ही पंखा लगा घुमने, हुआ कुछ ऐसा...- देखें विडियो...




King Cobra Ka Video:
नया भारत डेस्क : सांप कभी घर के कोने में छिपे मिलते हैं तो कभी जूते और स्कूटर की डिक्की में घुसे रहते हैं. इतना ही नहीं कभी कभार घर के बाथरूम में भी सांपों को देखा गया है. ज्यादातर लोगों की हालत सामान्य सांप को देखते ही खराब हो जाती है. मगर सोचिए घर के सीलिंग फैन पर किंग कोबरा बैठा हुआ हो और एकाएक नजर पड़ जाए तो कैसा महसूस होगा. निश्चित तौर पर दिल की धड़कन बढ़ जाएगी. ठीक इसी तरह का एक दृश्य सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रहा है. (King Cobra Viral News)
पंखे पर बैठा मिला कोबरा
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम चलता है कि परिवार की नजर एकाएक सीलिंग फैन पर पड़ी होगी. मगर उन्होंने जो देखा आंखों पर विश्वास नहीं कर पाए. दरअसल, उन्होंने पंखे पर बेहद की खतरनाक किंग कोबरा को लटका हुआ पाया. सांप पंखे से परी तरह से लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है. कहा जाता है कि किंग कोबरा काफी खतरनाक सांप होता है और एक बार डसने से ही किसी की भी जीवन लीला समाप्त कर देता है. (King Cobra Viral News)
देखिए इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर-