Cricket Viral Video: विकेट के बीच से निकल गई बॉल, फिर भी बल्लेबाज नॉट आउट, नज़ारा देख हक्का-बक्का रह गया बॉलर, देखें विडियो...
Cricket Viral Video: The ball passed through the wicket, yet the batsman was not out, the bowler was stunned after seeing the sight, watch the video... Cricket Viral Video: विकेट के बीच से निकल गई बॉल, फिर भी बल्लेबाज नॉट आउट, नज़ारा देख हक्का-बक्का रह गया बॉलर, देखें विडियो...




Cricket Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी कहोगे कि भाई किस्मत हो तो इस बैटर जैसी. दरअसल, इस वायरल वीडियो में बॉल स्टंप्स के बीचों-बीच से निकल जाती है, लेकिन बेल्स टस से मस नहीं होते. यह नजारा देख गेंदबाज भी अपना सिर पकड़ लेता है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. (Cricket Viral Video)
देखें वायरल वीडियो –
This has to be seen to be belived! ????
— Omkar Mankame (@Oam_16) February 9, 2024
This is the luckiest that a batter can get. ????????
Via Surat Tennis Cricket on Instagram. pic.twitter.com/tEwHULbP9q
जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो गुजरात के सूरत शहर से सामने आया है. जहां एक टेनिस बॉल टूर्नामेंट के दौरान गेंद स्टंप्स के बीच से होकर गुजरी, लेकिन बेल्स गिरना तो दूर अपनी जगह से हिली तक नहीं. हुआ यूं कि तेज गेंदबाज की गेंद पर बल्लेबाजी ने ऑफ साइड में हटकर लेग साइड पर शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को पूरी तरह से मिस कर गया और बॉल स्टंप्स के बीच में से निकल गई. यह नजारा देखे बल्लेबाज को अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हो रहा था, जबकि गेंदबाज ने तो अपना सिर ही पकड़ लिया. (Cricket Viral Video)
अगर आप भी एक क्रिकेट प्रेमी है तो इस वीडियो को देखकर आपके मन में ये सवाल है कि क्या कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा हुआ है तो आपको बता दें कि जी हां, ऐसा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी हुआ है. (Cricket Viral Video)
RARE CRICKET INCIDENT:
— Mainak Sinha????????️ (@cric_archivist) November 12, 2020
Ball goes through the stumps. Bails remain intact. This happened during the 3rd Test of SA in Pak in 1997-98. A Mushtaq Ahmed delivery goes straight THROUGH the stumps & everyone is baffled. A tiny 22 sec clip of this is on YT but here's extended footage. pic.twitter.com/yTYc8poFgG
ये घटना साल 1997-98 में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान घटी थी. इसी बीच मुश्ताक अहमद की एक गेंद अफ्रीकी बल्लेबाज को चमका देकर निकल गई, लेकिन किस्मत भी तो बैटर के साथ ही थी. बॉल स्टंप के बीच से निकल गई, लेकिन बेल्स नहीं गिरे और बल्लेबाज आउट होने से भी बच गया. (Cricket Viral Video)
जानिए क्या कहता है नियम
अगर किसी बल्लेबाज को ‘बोल्ड’ आउट करना है तो नियम यह कहता है कि गेंद स्टंप्स पर लगने के साथ ही बेल्स भी गिरने चाहिए, अगर बेल्स जमीन पर नहीं गिरेंगे तो बल्लेबाज नॉट आउट रहेगा. ऐसा क्रिकेट के मैदान पर कई बार देखा भी गया है कि गेंद स्टंप्स पर लगने के बावजूद भी बेल्स नहीं गिरते, जिससे बल्लेबाज नॉटआउट रहता है. (Cricket Viral Video)