Watch: देखें इस भालू का चौंकाने वाला वीडियो, रेस देखकर आप भी सोचेंगे कि ये भालू है या एथलीट...
Watch: Watch the shocking video of this bear, watching the race, you will also think whether it is a bear or an athlete... Watch: देखें इस भालू का चौंकाने वाला वीडियो, रेस देखकर आप भी सोचेंगे कि ये भालू है या एथलीट...




shocking athlete bear :
अमेरिका के एक घर के बैकयार्ड में एक भालू को एक धावक की भांति दौड़ता देखा गया. भालू बीच बीच में बने सभी बाउंड्री को जंप करके आराम से पार करता हुआ निकल जाता है जिससे इस भालू को एक एथलीट की संज्ञा दी जा रही है.
Trending: कभी सोचा है कि आप अपने घर के पीछे आराम से बैठे हो तभी आपको एक सरपट भालू (Bear) करतब दिखाता दिख जाए. ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका (America) के मोंटाना में जब एक भालू किसी धावक की तरह दौड़ता हुआ कैमरे में कैद किया गया. केटी कुस्कर ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो क्लिप में भालू को बगीचे में भागते देखा जा सकता है. और हर बगीचे के बीच में बनी बाउंड्री को वो उछल उछल कर पार करता रहता है. ये देखने में बिल्कुल ऐसा लगता है जैसे कोई एथलीट दौड़ रहा हो और बीच बीच में हर्डल्स (Hurdles) हो जिसे उसे पार करना है. (shocking athlete bear)
वीडियो देखें:
भालू की इस दमदार दौड़ की वजह से ही वीडियो पोस्ट करते समय इस भालू को एथलीट (Athlete) कहा गया है. केटी कुस्कर (जिन्होंने इस पूरे मजेदार घटना को कैमरे में कैद किया) बताती हैं कि वो अपने घर के बैकयार्ड में बैठी धूप का आनंद ले रही थी जब उनको ये भालू उछलता कूदता दिखा और उन्होंने तुरंत इसका वीडियो बना लिया. इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और भालू के इस अंदाज की तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो देखकर यही लगता है कि सच में ये भालू किसी एथलीट से कम नहीं है. (shocking athlete bear)