Viral Video Today: साड़ी पहनकर महिला ने जिम में मचाया तहलका, किया ऐसा कारनामा, जिसे देख लोग भी सन्न रह गए- देखें वीडियो...
Viral Video Today: Wearing a saree, the woman created panic in the gym, did such a feat, seeing which people were also stunned - watch the video... Viral Video Today: साड़ी पहनकर महिला ने जिम में मचाया तहलका, किया ऐसा कारनामा, जिसे देख लोग भी सन्न रह गए- देखें वीडियो...




Viral Video Today:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर भी फिटनेस के प्रति जागरूक करने वाले वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं. इन वीडियोजो से इंस्पायर होकर बहुत से लोग अपनी फिटनेस को बेहतर बनाते हैं और उदाहरण पेश करते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है. इसमें देख सकते हैं कि एक महिला साड़ी पहनकर जिम में एक्सरसाइज करती नजर आ रही है.
साड़ी पहनकर जिम गई महिला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह एक महिला साड़ी पहनकर जिम में चली जाती है और फिर ऐसे-ऐसे एक्सरसाइज करती है, जिसे देख बाकी लोग हैरान रह जाते हैं. महिला का यह अनोखा तरीका सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. वैसे भी आपने साड़ी में किसी को जिम जाते हुए नहीं देखा होगा.
यहां देखिए वीडियो-