Dadaji Ka Video: दादाजी को लड़के ने दिखाई अपनी प्रेमिका की तस्वीर, फिर मिला ऐसा जवाब, लड़के की ख़ुशी हो गई ख़त्म- देखे वीडियो...

Dadaji Ka Video: The boy showed his girlfriend's picture to Dadaji, then got such a reply, the boy's happiness is over - watch the video... Dadaji Ka Video: दादाजी को लड़के ने दिखाई अपनी प्रेमिका की तस्वीर, फिर मिला ऐसा जवाब, लड़के की ख़ुशी हो गई ख़त्म- देखे वीडियो...

Dadaji Ka Video: दादाजी को लड़के ने दिखाई अपनी प्रेमिका की तस्वीर, फिर मिला ऐसा जवाब, लड़के की ख़ुशी हो गई ख़त्म- देखे वीडियो...
Dadaji Ka Video: दादाजी को लड़के ने दिखाई अपनी प्रेमिका की तस्वीर, फिर मिला ऐसा जवाब, लड़के की ख़ुशी हो गई ख़त्म- देखे वीडियो...

Dadaji Ka Video: 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिलते है जिन्हें देख खूब हंसी आती है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो दादाजी और उनके पोते से जुड़ा है. इसमें लड़के ने दादाजी को अपनी प्रेमिका को दिखाया और उम्मीद की कि वो कुछ अच्छी बात कहेंगे. मगर दादाजी के जवाब ने इंटरनेट ही हिला दिया. वीडियो नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Dadaji Ka Video)

लड़के ने दादा को दिखाई प्रेमिका

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दादाजी कमरे में आराम से सोफे पर बैठे हैं. तभी उनका पोता उनके पास पहुंचा. उसके मोबाइल में प्रेमिका की फोटो थी. सोचा कि दादाजी को भी प्रेमिका की फोटो दिखाई जाए और उनकी प्रतिक्रिया ली जाए. यहीं सोचकर लड़का सीधे दादाजी के बगल में पहुंच गया. उसने जेब से मोबाइल निकाला और प्रेमिका को फोटो दादाजी को दिखाई. (Dadaji Ka Video)

दादाजी के जवाब ने हिला दिया इंटरनेट

लड़की ने फोटो दिखाते हुए कहा कि दादा ये लड़की कैसी है? जवाब में दादाजी ने पूछा कि लड़की कौन है? लड़के ने कहा ये उसकी प्रेमिका है. दादाजी कहते हैं कि लड़की तो बहुत अच्छी है. फ्रेम में देखेंगे कि लड़के को लगने लगा कि दादाजी को लड़की पसंद आ गई और वो उसकी भी तारीफ करेंगे. मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि दादाजी ने आखिर में ऐसी बात कही कि मानो इंटरनेट हिला दिया हो. दादाजी ने कहा कि लड़की तो अच्छी मगर वो अच्छा लड़का डिजर्व करती है. दादाजी के शब्द सुनकर लड़का टूट गया और अंदर तक हिल गया. (Dadaji Ka Video)

यहां देखें मजेदार वीडियो-