चैत्र पूर्णिमा पर सन्त बाबा उमाकान्त महाराज द्वारा सतसंग व नामदान कार्यक्रम में सभी सपरिवार सादर आमंत्रित...




चैत्र पूर्णिमा पर सन्त बाबा उमाकान्त महाराज द्वारा सतसंग व नामदान कार्यक्रम में सभी सपरिवार सादर आमंत्रित
चैत में चेतो नहीं तो शरीर को चलने वाली शक्ति परमात्मा की अंश जीवात्मा हो जाएगी वैशाख
सुल्तानपुर (उ.प्र.) : हर महीने अमावस्या पूर्णिमा आते हैं, मनुष्य को चेताने के लिए की तुम्हारे जीने का समय खत्म होता जा रहा है और खर्च करने के लिए जो श्वांस मिला है वो खत्म होते ही शरीर धड़ाम से गिर जाएगा, सारा धन-दौलत, पूरा परिवार, सब छूट जाएगा और जीवन में किए हुए कर्मों की सजा मिल जाएगी, चौरासी लाख योनियों में श्रेष्ठ यह दुर्लभ मनुष्य शरीर बैसाख हो जाएगा। वक्त के समर्थ गुरु के पास पहुंचकर उपाय जान लो जिससे इस जीवन में कदम-कदम पर आ रही तकलीफों से छुटकारा पाकर नर्क-चौरासी से भी मुक्ति मिल जाए। तीरथ गए एक फल, सन्त मिले फल चार। सतगुरु मिले अनेक फल, कहत कबीर विचार।। जीवन में वक्त के सतगुरु बाबा उमाकान्त जी महाराज के दर्शन सतसंग व नामदान का अवसर आपको मिलने जा रहा है। अतः आप सपरिवार समय से निम्न लिखित कार्यक्रम में पहुंचकर फायदा उठा लीजिए। ज्ञातव्य है कि यह वही बाबा उमाकान्त महाराज हैं जिनका सतसंग सुनने, नामदान लेकर भजन करने से दैहिक दैविक भौतिक कष्ट मिटते हैं और श्रद्धा भाव-भक्ति के अनुसार कामना भी पूरी होती है।
उ.प्र. में बाबा उमाकान्त महाराज के प्रस्तावित सतसंग व नामदान कार्यक्रम
चैत्र पूर्णिमा के उपलक्ष्य में परम पूज्य परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज द्वारा ( समय परिस्थिति अनुकूल रहने पर ) सतसंग व नामदान कार्यक्रम- 21 अप्रैल 2024, रविवार शाम 4 बजे से सतसंग स्थल- बाबा जयगुरुदेव आश्रम, जयगुरुदेव नगर, इटियाथोक- बलरामपुर रोड, जिला- गोण्डा, उत्तर प्रदेश, सम्पर्क- 9936029509, 9455122039 तथा 22 अप्रैल, सोमवार, शाम 5 बजे से व 23 अप्रैल मंगलवार प्रात: 5 बजे से (ध्यान-भजन-सतसंग) सतसंग स्थल- प्रतापगंज बाजार के पास भादा गांव, (सुल्तानपुर से प्रयागराज हाईवे पर) जिला- सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश सम्पर्क- 9452649493, 9415968903 में होगा। बाबा उमाकान्त जी महाराज के मुख्य आश्रम का पता- बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था, जयगुरुदेव नगर, मक्सी रोड, उज्जैन (म.प्र.) संपर्क- 9575600700, 9754700200 अधिकृत यूट्यूब चैनल - जयगुरुदेवयूकेएम।