Long Lasting Summer Fragnance: गर्मियों में आपके शरीर से आती है बदबू, तो ना उठाएं शर्मिंदगी ट्राई करें ये लोंग लास्टिंग परफ्यूम....

Long Lasting Summer Fragnance: Your body smells in summer, so don't be embarrassed, try this long lasting perfume Long Lasting Summer Fragnance : गर्मियों में आपके शरीर से आती है बदबू, तो ना उठाएं शर्मिंदगी ट्राई करें ये लोंग लास्टिंग परफ्यूम....

Long Lasting Summer Fragnance: गर्मियों में आपके शरीर से आती है बदबू, तो ना उठाएं शर्मिंदगी ट्राई करें ये लोंग लास्टिंग परफ्यूम....
Long Lasting Summer Fragnance: गर्मियों में आपके शरीर से आती है बदबू, तो ना उठाएं शर्मिंदगी ट्राई करें ये लोंग लास्टिंग परफ्यूम....

Long Lasting Summer Fragnance : 

 

नया भारत डेस्क : गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती होती है। कामकाजी लोगों के लिए जो सुबह से निकलकर धूप में जलते रहते हैं। गर्मियों में शरीर से पसीने के साथ आने वाली बदबू आम बात है। इससे बचने के लिए कई लोग डियो या परफ्यूम का इस्तेमाल करते है। मगर उनके दाम ज्यादा और उनमें दम कम होता है मतलब वो लॉन्ग लास्टिंग नहीं होते है। (Long Lasting Summer Fragnanc)

सुगंध ना केवल अच्छा महसूस करवाती है, बल्कि अच्छे और साफ इंसान की छवि भी बनती है। जब भी हमारे पास कोई आता है तो हम नहीं चाहेंगे की उसे हमारे शरीर की बदबू आए। इसलिए आज हम बताने जा रहे है, कुछ ऐसे परफ्यूम के बारे में जिन्हे आप बेफिक्र होकर गर्मियों में इस्तेमाल कर सकते है। (Long Lasting Summer Fragnanc)

Deo या Perfume

अब खरीदें क्या ? लोगों को अक्सर यह फैसला नहीं कर पाते कि उन्हें डियो लेना चाहिए या परफ्यूम। डियो आज कई वर्जन में मार्केट में मिलते है, गैस डियो, बॉडी डियो, मिस्ट और डियो परफ्यूम। आम तौर पर गैस वाले डियो की कीमत कम होती है, क्योंकि उसमें ज्यादा मात्रा में गैस निकलता है। जो ज्यादा लॉन्ग लास्टिंग नहीं होता है। वहीं अन्य प्रकार के डियो आपको बेहतर परफॉर्मेंस देते है। (Long Lasting Summer Fragnanc)

परफ्यूम आपको बेहतर खुशबू के साथ लॉन्जेटिविटी देता है। परफ्यूम 3 अलग अलग प्रकार में आता है, जैसे- EDT, EDP और EDC। इसी प्रकार इनकी कीमतें भी तय होती है। चाहे डियो हो या परफ्यूम दोनों में ही कीमत उसके लंबे टिकने यानी लॉन्ग लास्टिंग पर निर्भर करता है।

आम तौर पर गर्मियों के लिए आने वाले फ्रेश परफ्यूम, जिन्हे हम दिन समय इस्तेमाल कर सकते है, उनकी लॉन्ग लास्टिंग कम होती है। लेकिन कुछ ऐसे भी है जिनसे आपको बढ़िया लॉन्ग लास्टिंग मिल सकती है।(Long Lasting Summer Fragnanc)