Sandwich Alert : सावधान! सैंडविच खाना अब पड़ेगा महंगा, आर्डर करने से पहले जान ले ये जरुरी बात, वरना बाद में पड़ेगा पछताना...

Sandwich Alert: Attention! Now eating sandwich will be expensive, know this important thing before ordering, otherwise you will have to repent later... Sandwich Alert : सावधान! सैंडविच खाना अब पड़ेगा महंगा, आर्डर करने से पहले जान ले ये जरुरी बात, वरना बाद में पड़ेगा पछताना...

Sandwich Alert : सावधान! सैंडविच खाना अब पड़ेगा महंगा, आर्डर करने से पहले जान ले ये जरुरी बात, वरना बाद में पड़ेगा पछताना...
Sandwich Alert : सावधान! सैंडविच खाना अब पड़ेगा महंगा, आर्डर करने से पहले जान ले ये जरुरी बात, वरना बाद में पड़ेगा पछताना...

Sandwich Alert  :

 

नया भारत डेस्क : आपने खाने-पीने की महंगी से महंगी चीजों के बारे में सुना होगा. कई बार डिश के हद से ज्यादा महंगे होने को मानो भूख ही मर जाती है. ताजा खबर एक सैंडविच से जुड़ी है. आम तौर पर ये 50-100 या 150 तक मिल जाती है. लेकिन, न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट Serendipity 3 ने कुछ समय के लिए एक खास सैंडविच को अपने मैन्यु में एड किया है. ये क्विंटएसेंशियल ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच है जिसकी कीमत $214 यानि लगभग 17,500 रुपये है. (Sandwich Alert)

अपने खास कंटेंट्स और भारी कीमत की वजह से इस सैंडविच का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. बता दें कि ये सैंजविच बना रहे सेरेनडिपिटी 3 रेस्टोरेंट के नाम, सबसे महंगे डेज़र्ट, सबसे महंगे हैमबर्गर, सबसे महंगे हॉट डॉग और सबसे बड़े वेडिंग केक का भी रिकॉर्ड दर्ज है. (Sandwich Alert)

इससे भी अजीब बात ये है कि इस सैंडविच को खाने के लिए कस्टमर को कम से कम 48 घंटे पहले ऑर्डर देना होता है. इसे बनाने के लिए अलग-अलग जगह से सामान मंगाए जाने के चलते इसमें इतना समय लगता है. खास cheese में ग्रिल करने के बाद, ट्रायएंगल शेप में काटकर इसको 23k एडिबल गोल्ड फ्लेक्स के साथ पेश किया जाता है. इसे स्पेशल Baccarat crystal प्लेट में सर्व किया जाता है. (Sandwich Alert)