ट्रांसफर से बैन हटेगा : कैबिनेट में ट्रांसफर बैन खोलने अहम चर्चा…सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से रोक हटाई जाएगी ….ये समिति करेगी ट्रांसफर नीति का निर्धारण…जल्द जारी होगा आदेश…

Chhattisgarh Transfer Ban Removed भूपेश सरकार ने प्रदेश में सभी राजकीय कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है. राज्य सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं समनव्य विभाग की ओर से तबादलों के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं

ट्रांसफर से बैन हटेगा : कैबिनेट में ट्रांसफर बैन खोलने अहम चर्चा…सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से रोक हटाई जाएगी ….ये समिति करेगी ट्रांसफर नीति का निर्धारण…जल्द जारी होगा आदेश…
ट्रांसफर से बैन हटेगा : कैबिनेट में ट्रांसफर बैन खोलने अहम चर्चा…सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से रोक हटाई जाएगी ….ये समिति करेगी ट्रांसफर नीति का निर्धारण…जल्द जारी होगा आदेश…

Chhattisgarh Transfer Ban Removed

रायपुर। अभी अभी कैबिनेट से एक बड़ी खबर आ रही है भूपेश कैनिबेट की बैठक में आज ट्रांसफर पर बैन हटाने महत्वपूर्ण चर्चा हुई। खबर है, सरकार बैन हटाने सहमत हो गई है। आज कैबिनेट की ब्रिफिंग में इसका ऐलान हो सकते हैं।(Chhattisgarh Transfer Ban Removed)

कर्मचारियों के ट्रांसफर पर बैन हटेगा। राज्य सरकार ने इसे लेकर आज कैबिनेट में रजामंदी दे दी है। ट्रांसफर की नीति के लिए एक उप समिति का गठन किया जायेगा, जो नीतियों का निर्धारण करेगी। कमेटी ही ट्रांसफर पर बैन हटाने को लेकर नीति का निर्धारण करेगी। आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले दो साल से ट्रांसफर नहीं हुआ है। कोरोना की वजह से ट्रांसफर नहीं हो हो सका था। पिछले कैबिनटे में ट्रांसफर पर बैन हटने की उम्मीत धी, लेकिन नहीं हो फैसला हो पाया था. अब खबर है कि ट्रांसफर पर सरकार बैन हटाने जा रही है।(Chhattisgarh Transfer Ban Removed)

छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर पर दो साल से बैन है। इससे पहले 2019 में बैन हटा था। उसके बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समन्वय की अनुशंस से जरूरी ट्रांसफर किए जाते हैं। कर्मचारी संगठनों का इसके लिए सरकार पर बड़ा दवाब था। हर मंच से इसकी मांग की जा रही थी। तो मंत्री भी चाह रहे थे कि ट्रांसफर से रोक हटाई जाए। आज कैबनेट की बैठक में इस पर चर्चा हुई।  सरकार ट्रांसफर पर बैन हटाने तैयार हो गई है।Chhattisgarh Transfer Ban Removed