IMD Alert : छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में अगले 3 दिनों के दौरान मौसम विभाग ने जारी की बारिश की चेतावनी...
प्रबल चक्रवर्ती तूफान मिचोंग की वजह राजधानी समेत पूरे प्रदेश में मौसम अभी अगले तीन दिनों तक यूं ही बना रहेगा। ठंडी हवाओं के साथ ठिठुरन बनी रहेगी। मौसम विग्यानी एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में कल 6 दिसंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।




रायपुर, 5 दिसंबर। प्रबल चक्रवर्ती तूफान मिचोंग की वजह राजधानी समेत पूरे प्रदेश में मौसम अभी अगले तीन दिनों तक यूं ही बना रहेगा। ठंडी हवाओं के साथ ठिठुरन बनी रहेगी। मौसम विग्यानी एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में कल 6 दिसंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा भी होने की संभावना है।
प्रदेश में आज अधिकतम तापमान में काफी ज्यादा गिरावट हो चुकी है इसलिए कल 6 दिसंबर को ज्यादा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः बस्तर संभाग के जिले संभावित है। दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम, बिलासपुर संभाग के जिलों में । जबकि सरगुजा संभाग के जिलों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है।
वेदर बुलेटिन के मुताबिक मध्य बंगाल की खाड़ी और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है, जो उत्तर की ओर 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है तथा यह 15.02 डिग्री उत्तर तथा 80.5 डिग्री पूर्व में कवाली से उत्तर पूर्व की ओर 40 किलोमीटर दूर नेल्लौर से उत्तर उत्तर पूर्व की ओर 80 किलोमीटर दूर बापतला से दक्षिण पश्चिम की ओर 80 किलोमीटर दूर और मछलीपट्टनम से दक्षिण दक्षिण पश्चिम की ओर 140 किलोमीटर दूर स्थित है। यह सिस्टम जैसे-जैसे उत्तर की ओर तट के किनारे आएगा वैसे ही वॉल क्लाउड के कुछ भाग लगातार जमीन पर रहेगा। यह तंत्र लगभग उत्तर की ओर दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के समांतर आगे बढ़ते हुए अगले 4 घंटे में बापतला के पास जमीन से टकराने की संभावना है इस समय इसकी हवा की अधिकतम गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ को उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जाता है। प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणपूर्व राजस्थान पर है। एक और चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणपूर्व अरब सागर के ऊपर है।
अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों तक मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है और उसके बाद कम हो जाएगी।
पूर्वी तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंतरिक ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
आंतरिक तमिलनाडु, कर्नाटक, मराठवाड़ा, केरल और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश संभव है। 24 घंटों के बाद मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है।
ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के साथ-साथ तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से में समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रहेगी।