शासकीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,मिलेगा अवकाश का लाभ, कलेक्टरों-अधिकारियों को ये निर्देश जारी…

राज्य शासन ने आज एक नवम्बर म.प्र. स्थापना दिवस पर प्रदेश स्थित सभी शासकीय कार्यालयों में अपरान्ह आधे दिवस का शासकीय अवकाश घोषित किया है। government employees officers announcement of holiday on 1 november gad department order issued will get benefit

शासकीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,मिलेगा अवकाश का लाभ, कलेक्टरों-अधिकारियों को ये निर्देश जारी…
शासकीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,मिलेगा अवकाश का लाभ, कलेक्टरों-अधिकारियों को ये निर्देश जारी…

government employees officers announcement of holiday on 1 november gad department order issued will get benefit

डेस्क रिपोर्ट। एमपी के सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए काम की खबर है। आज मंगलवार 1 नवंबर 2022 को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के सरकारी दफ्तरों में आधे दिन ही काम होगा।  सरकारी ऑफिसों में आधे दिन की छुट्‌टी घोषित किए जाने का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने 29 अक्टूबर को जारी कर दिए गए हैं। 1 नवम्बर से प्रारंभ होने वाले 7 दिवसीय मध्यप्रदेश स्थापना उत्सव के कार्यक्रमों की शुरूआत मप्र गान से होगी। राज्य शासन द्वारा सभी विभाग, संभागायुक्त, कलेक्टर्स और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गये हैं।(government employees officers announcement of holiday)

 

राज्य शासन ने आज एक नवम्बर म.प्र. स्थापना दिवस पर प्रदेश स्थित सभी शासकीय कार्यालयों में अपरान्ह आधे दिवस का शासकीय अवकाश घोषित किया है। स्थापना दिवस पर सायंकाल होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के उद्देश्य से शासकीय कर्मियों को यह सहूलियत दी गई है।एक नवम्बर से प्रारंभ होने वाले सात दिवसीय मध्यप्रदेश स्थापना उत्सव के कार्यक्रमों की शुरूआत म.प्र. गान से होगी। राज्य शासन द्वारा सभी विभाग, संभागायुक्त, कलेक्टर्स और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह पर सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से किया जाए। मुख्य समारोह सहित अन्य गतिविधियों के लिए आवश्यक तैयारियाँ पूरी हो गई हैं। भोपाल जिला प्रशासन, संस्कृति और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए। प्रदेश के स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड भोपाल में होगा। सीएम सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सुप्रसिद्ध तीन संगीतकार शंकर, एहसान और लॉय समूह द्वारा बैंड प्रस्तुति और जानीमानी कोरियोग्राफर सुश्री मैत्रेयी पहाड़ी का साथी कलाकारों के साथ नृत्य नाटिका “शिव महात्म्य” का कार्यक्रम देखने का राजधानी के नागरिकों में उत्साह निर्मित हुआ है।(government employees officers announcement of holiday)

 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रत्‍येक निकाय में हर्षोल्‍लास के साथ स्‍थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। विशेष कर 3 नवंबर को समस्‍त निकायों में अभियान चला कर साफ-सफाई एवं सार्वजनिक स्‍थलों पर प्रकाश व्‍यवस्‍था की जाएगी। विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि जन-प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आमजन की भागीदारी में संबंधित विभागों के सहयोग से हर वार्ड में कार्यक्रम किए जाएँ। विशेष कर बालिकाओं से संबंधित खेल गतिविधियाँ हर वार्ड में अनिवार्य रूप से हो।(government employees officers announcement of holiday)