Sahara India Refund Status 2022: सहारा इंडिया में फंसे हैं आपके भी पैसे?.... सहारा इंडिया में फंसे पैसे को लेकर सरकार ने जारी किया फोन नंबर.... एक कॉल पर मिलेगा गारंटीड फायदा.....

Sahara India Refund Status 2022 Guaranteed benefit available call government issued number Finance Department of Jharkhand Government

Sahara India Refund Status 2022: सहारा इंडिया में फंसे हैं आपके भी पैसे?.... सहारा इंडिया में फंसे पैसे को लेकर सरकार ने जारी किया फोन नंबर.... एक कॉल पर मिलेगा गारंटीड फायदा.....
Sahara India Refund Status 2022: सहारा इंडिया में फंसे हैं आपके भी पैसे?.... सहारा इंडिया में फंसे पैसे को लेकर सरकार ने जारी किया फोन नंबर.... एक कॉल पर मिलेगा गारंटीड फायदा.....

Sahara India Refund Status 2022

 

Sahara India Refund: सरकार (Government) सहारा इंडिया (Sahara India) के रिफंड (Refund) को लेकर एक्शन में आ गई है। ऐसे लोग जिनके पैसे सहारा इंडिया (Sahara India) में लगे हैं उनके लिए सरकार (Government) के वित्त विभाग (finance department) ने हेल्पलाइन नंबर (helpline number) जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर (helpline number) पर सहारा (Sahara India) के अलावा दूसरे नॉन बैंकिंग कंपनियों और कॉर्पोरेटिव सोसाइटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।( Sahara India Refund)

 

झारखंड सरकार के वित्त विभाग (Finance Department of Jharkhand Government) ने नॉन बैंकिंग कंपनियों और कॉर्पोरेटिव सोसाइटी (Non Banking Companies and Corporate Societies) के विरुद्ध शिकायत (complaint against) दर्ज करवाने के लिए एक पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 (Police Help Line Number 112) जारी किया है। इसके तहत जिन लोगों ने सहारा इंडिया परिवार में पैसा जमा किया है और वह अब शिकायत करना चाहते हैं तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इसका लाभ ले सकते हैं। (Sahara India Refund)

 

लोगों से शिकायत मिलने के बाद वित्त विभाग सीआईडी (आर्थिक अपराध शाखा, झारखंड) के साथ मिलकर इस शिकायत की जांच करेगा और फिर निदान में मदद करेगा। सहारा इंडिया में लोगों के करोड़ों रुपये फंसे हैं। 10 मार्च को झारखंड सरकार के विधानसभा के बजट सत्र में विधायक नवीन जायसवाल ने नॉन बैंकिंग कंपनियों में झारखंड के लोगों का करीब 2500 करोड़ फंसे होने की बात बताई थी। (Sahara India Refund)

 

उन्होंने बताया था कि तीन लाख लोग अपने पैसों को लेकर परेशान हैं, इसलिए सरकार को हेल्प लाइन नंबर जारी करना चाहिए। दरअसल, विधायक ने कहा था कि इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए यह पता चलेगा कि किसका कितना पैसा फंसा है। विधायक नवीन जायसवाल ने कहा था कि सहारा में काम करने वाले 60 हजार लोग बेहाल हैं। विधायक ने यहां तक कहा था कि इन लोगों की हालत ऐसी हो गई है कि किसी की जान जा सकती है। इसके बाद वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने इस पर माना था कि सहारा में गांव देहात के लोगों का पैसा फंसा है।(Sahara India Refund)