मशहूर चाइल्ड एक्टर की मौत : फिल्म रिलीज से पहले ही एक्टर की हुई मौत, फिल्म को मिली थी Oscar में एंट्री…मनोरंजन जगत में शोक की लहर.....
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक बुरी खबर सामने आई है। गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ (द लास्ट फिल्म शो) के चाइल्ड स्टार राहुल कोली का निधन हो गया।राहुल सिर्फ 15 साल के थे। Death of a famous child actor: The actor died before the film's release, the film got an entry in Oscar




Death of a famous child actor: The actor died before the film's release, the film got an entry in Oscar
नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक बुरी खबर सामने आई है। गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ (द लास्ट फिल्म शो) के चाइल्ड स्टार राहुल कोली का निधन हो गया।राहुल सिर्फ 15 साल के थे। राहुल की मौत की वजह कैंसर बताई जा रही है।
चाइल्ड एक्टर की हुई मौत
15 साल के राहुल कोली भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर में एंट्री करने वाली गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ (द लास्ट फिल्म शो) के चाइल्ड एक्टर थे। राहुल ने ‘छेलो शो’ फिल्म में शानदार काम कर नन्ही सी उम्र में ही खास पहचान बना ली थी। राहुल ने अभी तो अपने सपनों की उड़ान भरनी शुरू की थी, लेकिन उससे पहले ही कैंसर की वजह से उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल के पिता एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं। राहुल के परिवार ने सोमवार को अपने पैतृक गांव हापा में प्रेयर मीट रखी थी। राहुल के पिता अपने बेटे की मौत से काफी दुखी हैं। उन्होंने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा- वो बहुत खुश था और अक्सर मुझसे कहता था कि 14 अक्टूबर (फिल्म की रिलीज डेट) के बाद से हमारी जिंदगी बदल जाएगी। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही राहुल का निधन हो गया है। राहुल का परिवार उनके निधन की खबर से सदमे में है।