ट्रैक्टर में राहुल गांधी : खेतों में किसानों के बीच पहुंचे राहुल गांधी,चलाया ट्रैक्टर, देखें राहुल गाँधी का किसानी अंदाज वाला फोटो और वीडियो…
सोनीपत में गोहाना के बरोदा हल्का के गांव मदीना में शनिवार सुबह राहुल गांधी पहुंचे। उन्होंने वहां किसानों व मजदूरों के साथ मिलकर धान की रोपाई की. उन्होंने लगभग 15 मिनट तक ट्रैक्टर चलाया.




सोनीपत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के समय से ही लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. सोनीपत में गोहाना के बरोदा हल्का के गांव मदीना में शनिवार सुबह राहुल गांधी पहुंचे। उन्होंने वहां किसानों व मजदूरों के साथ मिलकर धान की रोपाई की. उन्होंने लगभग 15 मिनट तक ट्रैक्टर चलाया.
मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश जा रहे थे. इसी दौरान जह वो सोनीपत के मदीना गांंव से गुजर रहे थे तो उन्हें खेतों में कुछ किसान दिखाई दिए. जो धान की रोपाई कर रहे थे. राहुल गांधी भी खेत पहुंच गए और वहां मौजूद किसानों का हाल जाना. फिर खेती-किसानी को लेकर उनसे बातचीत भी की. कुछ देर बातचीत करने के बाद राहुल गांधी ट्रैक्टर पर सवार हुए और खेत की जुताई की. कांग्रेस नेता ने मजदूरों के साथ मिलकर धान की रोपाई भी की. राहुल गांधी को अचानक से अपने बीच देखकर लोग हैरान हो गए.
राहुल गांधी का अचानक हरियाणा में इस तरह से चौंकाने वाला फैसला पहली बार नहीं है. एक महीने पहले भी वह दिल्ली से शिमला जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने अंबाला में काफिला रुकवाया. यहां से वे एक ट्रक में सवार होकर चंडीगढ़ तक गए. इसका पता तब चला, जब कांग्रेस नेताओं ने इसके वीडियो-फोटो जारी किए. इस दौरान राहुल गांधी ने रास्ते में ट्रक ड्राइवर से बात की. उनकी मुश्किलें जानी, कुछ दिन बाद राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से बातचीत का वीडियो भी जारी किया था.