वाह रे क्लर्क बाबू: क्लर्क के घर छापेमारी में मिला कुबेर का खजाना… कैश गिनने के लिए घर पर रखता था मशीन... छापे में CBI को मिले करोड़ों रुपये और 8 किलो GOLD... चौकीदार से बना था क्लर्क......




भोपाल 29 मई 2021। एक FCI का क्लर्क घोटाले कर-करके अरबपति बन गया। CBI ने जब उसके घर पर रेड की तो नोटों के ढेर और जेवरात देखकर टीम हैरान रह गई। बाबू के घर से 3 करोड़ की राशि , नोट गिनने की मशीन, बड़ी मात्रा में सोना-चांदी समेत बैंक खातें और जमीन के दस्तावेज मिले हैं। मामला राजधानी भोपाल का है। क्लर्क किशोर मीणा को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने तीन अधिकारियों के साथ गिरफ्तार किया था। चारों पर सिक्योरिटी एजेंसी से रिश्वत मांगने और लेने का आरोप था। सीबीआई ने शुक्रवार को सिक्योरिटी एजेंसी का 11 लाख रुपए का बिल पास करने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत लेते दो अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और दो एक संभागीय मैनेजर और क्लर्क मीणा को बाद में गिरफ्तार किया ।
चौकीदार से क्लर्क बना था किशोर मीणा
भोपाल के छोला इलाके में रहने वाला क्लर्क किशोर मीणा के घर पर सीबीआई की कार्यवाही अब भी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तीनों मैनेजर की रिश्वत की रकम भी क्लर्क किशोर ही अपने पास ही रखता था। यह भी जानकारी मिली है कि किशोर मीणा इससे पहले FCI में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नौकरी करता था। बड़े अफसरों के साथ भ्रष्टाचार में शामिल होने की वजह से उसे क्लर्क बना दिया गया था।
कैश गिनने वाली मशीन और जमीन के कागजात जब्त
शनिवार को सीबीआई ने किशोर मीणा और तीन अन्य अधिकारियों के आवास पर सुबह-सुबह दबिश दी। इसमें तीन अधिकारियों के घर पर सीबीआई टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा। लेकिन क्लर्क मीणा के छोला स्थित घर की तलाशी में कैश, ज्वेलरी, बैंक खाते और जमीन के कागजत मिले हैं।
किशोर मीणा के घर की तलाशी में एक डायरी, बड़ा लॉकर और नोट गिनने की मशीन भी मिली है। लॉकर में पैसे, सोना और चांदी रखी हुई थी। सीबीआई ने बताया कि एफसीआई के अधिकारी रिश्वत लेकर क्लर्क के घर पर रखते थे। सीबीआई डायरी में अलग-अलग कंपनियों से फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के अधिकारियों ने जो घूस ली है उसकी डिटेल लिखी हुई है। सीबीआई अब तक 3 करोड़ रुपये और 8 किलो सोना बरामद कर चुकी है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में चांदी भी मिली है।