शराबी टीचर का VIDEO वायरल: नशे में धुत होकर पहुंचा स्कूल, रोती-गिड़गिड़ाती रही छात्रा, कैची से काटे लड़की के बाल, शिक्षक निलंबित, FIR दर्ज....
drunken teacher video viral, Suspended and FIR registered, Reaches school after drunk, student kept crying and pleading, cuts girl hair with scissors, teacher suspended




teacher video viral, Cuts girl hair with scissors
Ratlam, Madhyapradesh: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। शराब पीकर टीचर स्कूल पहुंच गाली गलौज करने लगते हैं। नशे में एक बच्ची के बाल भी काट देता है। वीडियो में छात्रा रोती-गिड़गिड़ाती दिख रही है। मामला मध्यप्रदेश के रतलाम का है। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। आपराधिक प्रकरण भी दर्ज करने की कार्रवाई की गई।
शिक्षक पद की गरिमा के विपरीत मर्यादाहीन आचरण करने वाले रतलाम जिले के प्राथमिक विद्यालय सेमलखेड़ी-2 के सहायक शिक्षक वीर सिंह मेड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
तत्काल आदेश जारी करते हुए आदेश में कहा गया है कि शिक्षक द्वारा शिक्षक पद की गरिमा के विपरीत मर्यादा हीन आचरण किया गया है अतः शिक्षक को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय हाई स्कूल गुडभेली नियत किया गया है।सोशल मीडिया के माध्यम से घटना संज्ञान में आने पर कार्रवाई की गई।