Oommen Chandy Passes Away : पूर्व सीएम ओमान चांडी का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस, सोनिया, राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि.....
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का बेंगलुरु में निधन हो गया। उनके बेटे ने उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की।




तिरुवनंतपुरम। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का सोमवार रात बेंगलुरु में निधन हो गया। उनके बेटे ने उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने फेसबुक पर शेयर कर लिखा कि अप्पा का निधन हो गया। 79 वर्षीय ओमन चांडी पिछले कुछ महीनों से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इलाज के लिए एडमिट थे।
79 वर्षीय ओमेन चांडी पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज बेंगलुरु के एक अस्पताल में चल रहा था. हालत बिगड़ने पर मंगलवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। इस हद तक उनके बेटे चांडी ओमन (चांडी ओमन) ने फेसबुक पर पोस्ट किया। ओमेन चांडी का जन्म 31 अक्टूबर 1943 को कोट्टायम जिले के कुमारकोम में हुआ था। 1970 में 27 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार पुथुपल्ली से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। वह 12 बार एक ही निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में जीते। 1977 में, उन्होंने के. करुणाकरण के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में कार्य किया। वह 2004 से 2006 और 2011 से 2016 तक दो बार केरल के मुख्यमंत्री रहे।
सोनिया, राहुल गांधी ने बेंगलुरु में ओमन चांडी को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने बेंगलुरु में केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी को श्रद्धांजलि दी। सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी चांडी को अंतिम सम्मान देने के लिए बेंगलुरु में कर्नाटक के पूर्व मंत्री टी जॉन के आवास पर पहुंचे। यहीं पर उनका पार्थिव शरीर रखा गया है।