Farming Business Ideas: कम लागत के साथ शुरू करे यह धांशु बिजनेस, जानिए कैसे करें शुरू….

Farming Business Ideas: Start this Dhanshu business with low cost, know how to start. Farming Business Ideas: कम लागत के साथ शुरू करे यह धांशु बिजनेस, जानिए कैसे करें शुरू.

Farming Business Ideas: कम लागत के साथ शुरू करे यह धांशु बिजनेस, जानिए कैसे करें शुरू….
Farming Business Ideas: कम लागत के साथ शुरू करे यह धांशु बिजनेस, जानिए कैसे करें शुरू….

Farming Business Ideas:

 

अगर आप नौकरी के साथ में खेती के जरिए भी लाखों रुपये की कमाई करना चाहते हैं तो आपको एक बेहतर आइडिया दे रहे हैं। इसमें अगर आपके पास खेत भी नहीं है तब भी आप खेती कर सकते हैं। इन दिनों देश में औषधीय पौधों (Medicinal Plant) की खेती का चलन तेजी से बढ़ रहा है। कम उत्पादन और अधिक मांग के चलते खेती करने वाले किसानों को अच्छी कमाई हो रही है। साथ ही सरकार भी किसानों की इनकम बढ़ाने के मकसद से मेडिसिनल प्लांट की खेती को प्रोत्साहित कर रही है। (Farming Business Ideas)

 

मेडिसिनल प्‍लांट (Medicinal Plant) की खेती के लिए न तो बड़े खेत की जरूरत है और न ही बहुत अधिक निवेश करने की। इस तरह की खेती के लिए अपना खेत होना भी जरूरी नहीं है। इसे आप कॉन्ट्रैक्ट पर भी ले सकते हैं, आजकल कई कंपनियां कॉन्ट्रैक्ट पर Medicinal Plant की खेती करा रही है। इनकी खेती शुरू करने के लिए आपको कुछ हजार रुपए ही खर्च करने की जरूरत है, लेकिन कमाई लाखों में होती है। (Farming Business Ideas)

किन चीजों की कर सकते हैं खेती: Farming Business Ideas

ज्‍यादातर हर्बल प्‍लांट जैसे स्टीविया, शतावरी, सर्पगंधा, तुलसी, आर्टीमीसिया एन्‍नुआ, मुलैठी, एलोवेरा, शतावरी, इसबगोल जैसे चीजों की खेती की जा सकती है। इनमें से कुछ पौधों को छोटे गमलों में भी उगाए जा सकता है। दवा और आयुर्वेद में इस्तेमाल के कारण किसानों को अच्छी कीमत मिल जाती है। (Farming Business Ideas)

3 महीने में 3 लाख की कमाई: Farming Business Ideas

आमतौर पर तुलसी को धार्मिक मामलों से जोड़कर देखा जाता है लेकिन, मेडिसिनल गुण वाली तुलसी की खेती से कमाई की जा सकती है। तुलसी के कई प्रकार होते हैं, जिनसे यूजीनोल और मिथाईल सिनामेट होता है। इनके इस्‍तेमाल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं बनाई जाती हैं। 1 हेक्‍टेयर पर तुलसी उगाने सिर्फ 15,000 रुपये खर्च होंगे, लेकिन, 3 महीने बाद ही यह फसल करीब 3 लाख रुपये तक में बिक जाती है। (Farming Business Ideas)

स्टीविया की खेती से होगी मोटी कमाई: Farming Business Ideas

स्टीविया (stevia) की खेती में सबसे अच्छी बात है कि खाद और कीटनाशक की जरूरत नहीं पड़ती। दरअसल इसके पौधे को कीट नुकसान नहीं पहुंचाते। वहीं एक बार फसल लगाने पर 5 साल तक पैदावार मिलती है और हर साल उत्पादन बढ़ता जाता है। किसान बताते हैं कि स्टीविया की एक एकड़ क्षेत्र में खेती करने पर 1 लाख रुपए का खर्च आता है और कमाई करीब 6 लाख रुपए तक होती है। यानी किसान को 5 लाख का शुद्ध मुनाफा होता है। यहीं वजह है कि आज बड़ी संख्या में किसान स्टीविया की खेती कर रहे हैं। (Farming Business Ideas)

देश-दुनिया में जिस तरह डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ी है, उसमें stevia की मांग तेजी से बढ़ रही है। stevia का पौधा 60 से 70 सेंटी मीटर बड़ा होता है। stevia कई साल तक चलने वाला पौधा है जिसमें बहुत सी शाखा होती है। stevia की पत्तियां भले ही आम पौधों की तरह हों, लेकिन यह चीनी से 25-30 गुना अधिक मीठी होती हैं। भारत के बेंगलुरु, पुणे, इंदौर और रायपुर जैसे शहरों में stevia की खेती हो रही है। दुनिया में स्टीविया की खेती पैराग्वे, जापान, कोरिया, ताईवान और अमेरिका जैसे देशों में होती है। (Farming Business Ideas)

जरूरी है ट्रेनिंग: Farming Business Ideas

मेडिसिनल प्‍लांट की खेती के लिए जरूरी है कि आपके पास अच्‍छी ट्रेनिंग हो जिससे कि आप भविष्‍य में धोखा न खाएं। लखनऊ में सेंट्रल इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्‍लांट (सीमैप) इन पौधों की खेती के लिए ट्रेनिंग देता है। सीमैप के जरिए ही दवा कंपनियां आपसे कांट्रेक्‍ट साइन भी करती हैं, इससे आपको इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। (Farming Business Ideas)