सनसनीखेज खुलासा: 'सुशांत सिंह राजपूत की हुई थी हत्या', पोस्टमॉर्टम करने वाले शख्स ने किया बड़ा दावा, पढ़ें हैरान करने वाला अपडेट....
Sushant Singh Rajput Murder Rup Kumar Shah




डेस्क। मुंबई के एक मॉर्चरी सर्वेंट ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में एक हैरान करने वाला दावा किया है। उनका कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या की वजह से नहीं हुई थी। सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी के पोस्टमॉर्टम का संचालन करने वाले कर्मचारी ने एक्टर की मौत को हत्या कहा है। कहा की जिस हालत में सुशांत की बॉडी लाई गई थी उसे देखकर सुसाइड कहना मुश्किल था।
एक्टर की मौत के दो साल बाद एक बड़ी जानकारी सामने आई है। पोस्टमॉर्टम हाउस में काम करने वाले एक कर्मचारी रुप कुमार शाह ने सुशांत की मौत को मर्डर बताया है। शाह ने दावा किया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या से नहीं हुई बल्कि उनका मर्डर किया गया था। शाह ने यह भी कहा कि, सुशांत के शरीर और गर्दन पर चोट के गहरे निशान थे। लगता है कि यह मर्डर है।
रूप कुमार शाह ने कहा की पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल में पांच शव में एक VIP बॉडी आई थी, कपड़ा खोलने के बाद हमने देखा कि वो एक्टर सुशांत सिंह की बॉडी थी। बॉडी देखने के बाद लगा कि सुशांत सिंह का केस सुसाइड का नहीं है। गला देखने के बाद मुझे लगा की घटना आत्महत्या की नहीं है। पैर और हाथ पर मारने के निशान थे। बता दें सुशांत सिंह राजपूत की 2021 में सुसाइड से मौत हो गई थी।