PF Balance Transfer : पुरानी कंपनी का PF बैलेंस ऐसे करें नए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर...जाने पूरा प्रोसेस...

PF Balance Transfer: How to transfer PF balance of old company to new bank account… PF Balance Transfer : पुरानी कंपनी का PF बैलेंस ऐसे करें नए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर...जाने पूरा प्रोसेस...

PF Balance Transfer : पुरानी कंपनी का PF बैलेंस ऐसे करें नए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर...जाने पूरा प्रोसेस...
PF Balance Transfer : पुरानी कंपनी का PF बैलेंस ऐसे करें नए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर...जाने पूरा प्रोसेस...

PF Balance Transfer : 

 

लोग अपने आपको ग्रो करने के लिए कई नौकरियां बदलते हैं लेकिन नौकरियां बदलते वक्त वह अपना PF बैलेंस ट्रांसफर करना भूल जाते हैं। अगर आपने भी नौकरी बदलते वक्त ये काम करना भूल गए हैं तो घबराइए मत आज इस लेख में हम आपके के लिए PF बैलेंस ट्रांसफरकरने का एक आसान तरीका लेकर आए हैं। (PF Balance Transfer)

PF बैलेंस ट्रांसफर के लिए EPF ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे

अगर किसी ने अपने जीवन में कई नौकरियां बदली है तो फिर भी वह पुरानी कंपनी से अपनी मौजूदा कंपनी के PF अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। ये प्रक्रिया बेहद आसान है जिसे आप घर बैठे ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको EPF ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

PF बैलेंस ट्रांसफर करते समय UAN नंबर में सभी जानकारी रहे अपडेट

अपने पुराने EPF बैलेंस को नए अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक्टिव UAN नंबर और पासवर्ड होना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपके UAN नंबर में सभी तरह की जानकारी अपडेट होनी चाहिए। जैसे बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आपको UAN नंबर में अपडेट करना चाहिए। (PF Balance Transfer)

ऐसे करें अप्लाई

  1. सबसे पहले अपने पुराने PF बैलेंस को नए PF अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालने के बाद लॉग इन करें।
  3. लॉग इन करने के बाद अपने होम पेज पर जाएं।
  4. उसके बाद उम्मीदवार को मेंबर प्रोफाइल पर जाना होगा। जहां पर आपको अपनी सभी पर्सनल डिटेल को चेक करना होगा।
  5. उस समय आपका नाम, आधार, पैन कार्ड वेरिफाई होना चाहिए।
  6. उसके बाद उम्मीदवार का बैंक अकाउंट, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर को सही तरीके से भरना है।
  7. पीएफ को ट्रांसफर करने के लिए अपनी पासबुक को चेक करना चाहिए।
  8. पासबुक पर क्लिक करने के बाद एक बार फिर लॉगिन करना चाहिए।
  9. लॉगिन करने के बाद जैसे ही सेलेक्ट नंबर आईडी पर क्लिक करेंगे तो एक पूरी लिस्ट खुल जाएगी।
  10. ऐसे ही आप अपना PF Balance Transfer कर सकते हैं। (PF Balance Transfer)

आवश्यक दस्तावेज

  1. संशोधित फॉर्म 13
  2. पहचान प्रमाण
  3. UAN
  4. वर्तमान एम्प्लोयी डिटेल
  5. स्थापना संख्या
  6. अकाउंट नंबर
  7. बैंक अकाउंट डिटेल
  8. सैलेरी अकाउंट
  9. पुराने और वर्तमान पीएफ अकाउंट डिटेल

PF Balance Transfer के लिए UAN का क्या उपयोग ?

  1. UAN कार्ड को अपडेट करें।
  2. पीएफ पासबुक को अपडेट करें।
  3. पीएफ खाते में मासिक क्रेडिट के बारे में SMS अपडेट करें।
  4. नियोक्ता के परिवर्तन पर खाते को ऑटोमैटिक रूप से बदलना।
  5. पिछले सदस्य की आईडी को मौजूदा आईडी से जोड़ना। (PF Balance Transfer)