Indian Railways: रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला... रेलवे बोर्ड ने पूछताछ केंद्र का नाम बदला... 'सहयोग' के नाम से जाना जाएगा रेलवे स्टेशनों का पूछताछ काउंटर.....
Indian Railways, Railway Ministry's big decision, Inquiry counters located at railway stations will be known as 'Sahyog' रायपुर। 'सहयोग' के नाम से अब रेलवे स्टेशनों पर स्थित पूछताछ काउंटर (इंक्वायरी बूथ) जाना जाएगा। रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों पर स्थित पूछताछ काउंटर (इंक्वायरी बूथ) का नाम बदलकर “सहयोग” किया। भारतीय रेल द्वारा यात्री सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर प्लेटफार्म पर ट्रेनों से संबंधित आवश्यक पूछताछ आदि के लिए सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में पूछताछ काउंटर (इंक्वायरी बूथ) उपलब्ध कराए गए है।




Indian Railways, Railway Ministry's big decision, Inquiry counters located at railway stations will be known as 'Sahyog'
रायपुर। 'सहयोग' के नाम से अब रेलवे स्टेशनों पर स्थित पूछताछ काउंटर (इंक्वायरी बूथ) जाना जाएगा। रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों पर स्थित पूछताछ काउंटर (इंक्वायरी बूथ) का नाम बदलकर “सहयोग” किया। भारतीय रेल द्वारा यात्री सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर प्लेटफार्म पर ट्रेनों से संबंधित आवश्यक पूछताछ आदि के लिए सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में पूछताछ काउंटर (इंक्वायरी बूथ) उपलब्ध कराए गए है।
इन पूछताछ काउंटरों के जरिए रेल यात्री ट्रेनों की स्थिति, ट्रेनों के किस प्लेटफार्म पर आगमन की जानकारी सहित स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों से जुड़े अहम जानकारियां हासिल करते हैं। रेलवे स्टेशनों पर मौजूद इंक्वायरी बूथ यात्रियों की काफी सहायता करते हैं।
रेल मंत्रालय के द्वारा रेलवे स्टेशनों पर स्थित इन पूछताछ काउंटर (इंक्वायरी बूथ) के नाम को परिवर्तित कर “सहयोग” किया गया है। रेलवे स्टेशनों पर स्थित ये पूछताछ काउंटर (इंक्वायरी बूथ) अब “सहयोग” के नाम से जाने जाएंगे।