Pension Update: अब 3 दिन के अंदर आपके खाते में पहुंचेगा पैसा.... राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... यह समस्या होगी समाप्त.... पढ़िए पेंशन पर बड़ी अपडेट......

Pension Update, Now money will reach account within 3 days, order issued by the state government, big update on pension, E-Pension Portal E-Pension Portal, UP Pension Update: उत्तर प्रदेश के वित्त विभाग की तरफ से शासनादेश सचिव संजय कुमार की तरफ से जारी कर दिया गया है. सेवानिवृत्त होने के 3 दिन के अंदर कर्मचारियों का सारा पैसा क्लियर होकर उनके खाते में पहुंच जाएगा और पेंशन आदि की व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी. इसके लिए 1 मई से ई-पेंशन पोर्टल (e-pension portal) शुरू की गई है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (UP Yogi Aditya Nath Government) ने राज्य के कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. आदेश के तहत, सेवानिवृत्त होने वाले राज्य सरकार के अधीन सभी विभाग और निगमों के कर्मचारियों का पीएफ आदि का पैसा और पेंशन की समस्या समाप्त होगी.

Pension Update: अब 3 दिन के अंदर आपके खाते में पहुंचेगा पैसा.... राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... यह समस्या होगी समाप्त.... पढ़िए पेंशन पर बड़ी अपडेट......
Pension Update: अब 3 दिन के अंदर आपके खाते में पहुंचेगा पैसा.... राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... यह समस्या होगी समाप्त.... पढ़िए पेंशन पर बड़ी अपडेट......

Pension Update, Now money will reach account within 3 days, order issued by the state government, big update on pension, E-Pension Portal

 

E-Pension Portal, UP Pension Update: उत्तर प्रदेश के वित्त विभाग की तरफ से शासनादेश सचिव संजय कुमार की तरफ से जारी कर दिया गया है. सेवानिवृत्त होने के 3 दिन के अंदर कर्मचारियों का सारा पैसा क्लियर होकर उनके खाते में पहुंच जाएगा और पेंशन आदि की व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी. इसके लिए 1 मई से ई-पेंशन पोर्टल (e-pension portal) शुरू की गई है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (UP Yogi Aditya Nath Government) ने राज्य के कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. आदेश के तहत, सेवानिवृत्त होने वाले राज्य सरकार के अधीन सभी विभाग और निगमों के कर्मचारियों का पीएफ आदि का पैसा और पेंशन की समस्या समाप्त होगी. (Pension Update, Now money will reach account within 3 days, order issued by the state government, big update on pension)

 

 

3 दिन के अंदर ही कर्मचारियों का सभी प्रकार का पैसा उनके खाते में पहुंच जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ई पेंशन पोर्टल की शुरूआत किए. इसके तहत पेंशन के हकदार राज्य के कर्मचारी को सेवानिवृत्त होने के 3 दिन के भीतर ही पेंशन की राशि उसके बैंक खाते में जमा हो जाएगी. इससे पहले योगी सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्यायराज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना शुरू की थी और इसके लिए राज्य मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश शासकीय सेवक नियमावली 2016 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. (Pension Update, Now money will reach account within 3 days, order issued by the state government, big update on pension)

 

 

उत्तर प्रदेश में पेंशनर्स की सभी दिक्कतें समाप्त हो रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ई-पेंशन पोटर्स का लोकार्पण किया है. जिस पर अपना ब्यौरा भर देने के बाद सरकारी कर्मी को रिटायरमेंट के बाद भुगतान तथा अन्य देय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि रिटायरमेंट के तीन दिन के अंदर ही सभी सरकारी कर्मियों का पेंशन पेमेंट आर्डर जारी होने के साथ ही उनके अन्य सभी भुगतान की प्रक्रिया भी समाप्त होगी. (Pension Update, Now money will reach account within 3 days, order issued by the state government, big update on pension, E-Pension Portal)