कर्मचारियों को राज्य सरकार का तोहफा : DA में 15 फीसद की वृद्धि, PF में होगा एरियर का भुगतान, दिसंबर में खाते में बढ़ेगी राशि…

राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। इसी बीच कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 15 फीसद की भारी वृद्धि की गई है। वही उनके 4 महीने के एरियर का भुगतान उनके पीएफ खाते में किया जाना है। 5th pay commission government big gift to employees pensioners da hike by 15 percent payment of arrears in pf amount will increase up to rs 25000 in account

कर्मचारियों को राज्य सरकार का तोहफा : DA में 15 फीसद की वृद्धि, PF में होगा एरियर का भुगतान, दिसंबर में खाते में बढ़ेगी राशि…
कर्मचारियों को राज्य सरकार का तोहफा : DA में 15 फीसद की वृद्धि, PF में होगा एरियर का भुगतान, दिसंबर में खाते में बढ़ेगी राशि…

5th pay commission government big gift to employees pensioners da hike by 15 percent payment of arrears in pf amount will increase up to rs 25000 in account

डेस्क रिपोर्ट। राज्य के कैबिनेट बैठक में 5th pay commission सरकारी सेवक(Employees), पेंशनभोगी सहित पारिवारिक पेंशनरों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल उनके महंगाई भत्ते के प्रतिशत (DA Hike) को बढ़ाया गया है। महंगाई भत्ते में वृद्धि की स्वीकृति मिलने के बाद उनके DA में 15 फीसद की भारी वृद्धि की गई है। वहीं यह वृद्धि 1 जुलाई 2022 से प्रभावी होंगी।


साथ ही सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगी को 4 महीने के एरियर का भुगतान उनके पीएफ खाते में किया जाएगा। पटना में कैबिनेट की बैठक में पांचवा केंद्रीय वेतनमान प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारी पेंशन भोगी और पारिवारिक पेंशनर्स को 1 जुलाई 2022 के प्रभाव में महंगाई भत्ता 381% से बढ़ाकर 396% किया गया है। कैबिनेट द्वारा इसकी घोषणा की गई है। साथ ही पंचम वेतनमान प्राप्त कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 15 फीसद की भारी वृद्धि रिकॉर्ड की गई है। इससे पहले छठे वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के लिए भी कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान की थी(5th pay commission government big gift to employees pensioners da hike by 15 percent)

 

कैबिनेट के नए फैसले के अनुसार अब वेतन पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के कर्मियों, पेंशन कर्मियों, परिवारिक पेंशन भोगियों के लिए यह बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई 2022 के प्रभाव से लागू किया जाएगा. पाचवें केंद्रीय वेतनमान की तरह छठे केंद्रीय वेतनमान के तहत वेतन एवं पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के कर्मियों एवं पेंशन धारियों को भी एक जुलाई 2022 के प्रभाव से ही 203% के स्थान पर 212% प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. बढ़े हुए वेतन भत्ते पर आज नीतीश कैबिनेट द्वारा मुहर लगा दी गई है.(5th pay commission government big gift to employees pensioners da hike by 15 percent)

 

नीतीश कैबिनेट ने शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए बिहार राज्य आकस्मिकता निधि से 25 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की मंजूरी दी। इसके अलावा जाति आधारित गणना पूरी करने की अवधि फरवरी 2023 से बढ़ाकर मई 2023 कर दी गई है।केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारी और पेंशनभोगी के महंगाई भत्ते में 4 फीसद की भारी वृद्धि के बाद राज्य सरकार द्वारा भी अपने सातवें वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा कर दी गई थी। हालांकि पांचवें और छठे वेतनमान कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को स्वीकृति नहीं दी गई थी। इसके साथ ही अन्य कैबिनेट निर्णय में जाति आधारित गणना के लिए समय सीमा को बढ़ा दिया गया है।(5th pay commission government big gift to employees pensioners da hike by 15 percent)